इस्लामाबाद: पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जा पाएंगे। टीम डॉक्टर सोहेल सलीम ने कहा कि शनिवार को फखर जमान का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया, लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज को उस दिन बुखार आ गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को एक बयान जारी करके कहा, 'फखर जमान को दौरे से बाहर करने का फैसला इस ख्याल के साथ लिया गया कि अन्य खिलाड़ियों का स्वास्थ्य शीर्ष प्राथमिकता है।'
30 साल के फखर जमान को शेष पाकिस्तान टीम से अलग होटल में रखा गया था और उन्हें टीम साथियों के साथ यात्रा करने के लिए फिट घोषित नहीं किया गया। सीमित ओवर क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नियमित सदस्य फखर जमान ने 47 वनडे में 45 की औसत से रन बनाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 210* रन है। वहीं उन्होंने 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।