नई दिल्ली: टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन को अपना हमसफर बना लिया। बुमराह-गणेशन ने गोवा में एक निजी समारोह में करीबियों के बीच सात फेरे लिए। इस स्टार कपल ने जब शादी की घोषणा की तो जल्द ही सोशल मीडिया पर इनके फोटो और वीडियो छाने लगे। हाल ही में इस जोड़ी के हल्दी और मेहंदी समारोह के कई अनदेखे फोटो सोशल मीडिया पर छाए।
इनमें से एक फोटो वायरल हो गया है। बुमराह की पत्नी संजना ने एक हाथ से पेंट किया हुआ लहंगा पहना था, जो मोती और सेक्विन से सजा हुआ था। मजेदार बात यह है कि संजना के मेहंदी समारोह का 2019 विश्व कप से गहरा कनेक्शन है। संजना के मेहंदी की डिजाइन में 2019 विश्व कप का लोगो है और इस बात का पता सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही चल गया।
एक ट्विटर यूजर ने फोटो का डिजाइन शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'वर्ल्ड कप इसलिए क्योंकि इनकी मुलाकात विश्व कप के दौरान हुई।' बुमराह की पत्नी संजना गणेशन भारत की लोकप्रिय खेल प्रेजेंटर में से एक हैं। संजना गणेशन 2019 विश्व कप के दौरान कवरेज पर मौजूद थीं। संजना और बुमराह के शादी से पहले के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।