Varanasi: बलिया में खेत में टूटे पड़े बिजली के तार की चपेट में आने से जीजा-साले की मौत

Accident In Ballia: बलिया में हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आने से जीजा और साले की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार और क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों को मुआवजे का आश्वासन देकर समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है।

Ballia

गुस्साए ग्रामीणों को समझाते हुए क्षेत्राक्षिकारी

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • बलिया में दर्दनाक हादसा, जीजा-साले की मौत
  • करंट की चपेट में आने से जीजा-साले की मौत
  • गुस्साए लोगों ने जाम लगाया, अधिकारियों ने समझाया

Ballia Accident: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दर्दनाक हादसा पेश आया है। बलिया जिले में जीजा-साले की मौत से कोहराम मच गया। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया और जाम लगा दिया। हालांकि पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और जाम खुलवाया। दरअसल, बलिया जनपद के खानपुर में शनिवार की सुबह शौच करने जा रहे जीजा-साले की खेत में टूटे पड़े हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही सहतवार पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जीजा-साले के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया।

वहीं, आए दिन हो रही घटनाओं के बाद भी जर्जर तारों को नहीं बदला जा रहा है, इससे गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हल्दी-सहतवार रोड पर खानपुर के पास जाम लगा दिया। हालांकि पुलिस ने लोगों को समझाया और जाम खुलवाया।

करंट लगने से हुई दोनों की मौतजानकारी के अनुसार, खानपुर का रहने वाला संदीप तिवारी (18) पुत्र राजेश तिवारी अपने जीजा गाजीपुर के नशीदीपुर निवासी अजय पांडेय (24) पुत्र रमेश पांडेय संग शनिवार की सुबह शौच के लिए जा रहा था। जैसे ही दोनों घर से करीब 100 मीटर दूर पहुंचे कि खेत में टूटे पड़े तार की चपेट में आए। दोनों की मौके पर ही करंट लगने से मौत हो गई। यहां से निकल रहे शख्स ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। आनन-फानन परिजन मौके पर पहुंचे तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाकर खुलवाया जामघटना के बाद में गुस्साए ग्रामीणों ने खानपुर में हल्दी सहतवार रोड पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि, तार जर्जर हो रहे हैं, तार अक्सर टूटकर गिरते रहते हैं। एक साल में पांच से छह लोग बिजली की चपेट में आने से जान गंवा चुके हैं। बिजली विभाग को इसको लेकर कई बार अवगत कराया, लेकिन कभी सुनवाई नहीं हुई। सूचना मिलने पर तहसीरदार और सीओ मौके पर पहुंचे। गुस्साए लोगों को दोनों अधिकारियों ने किसी तरह समझाया। क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी के अनुसार, बिजली विभाग के उच्च अधिकारी से लिखित आश्वासन मिला है। 10 से 15 दिन में परिवार के लोगों को मुआवजा मिल जाएगा। बताया जा रहा है कि, दो दिन पहले अजय पांडेय के पुत्र की छठी थी। छठी में वह नशीदीपुर से अपने ससुराल खानपुर आया था। शनिवार की सुबह हादसे में साले के साथ उसकी मौत हो गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited