West Bengal: मालदा में सड़क दुर्घटना, फरक्का स्टेशन जाते हुए हुआ हादसा, तीन दोस्तों की मौके मौत
West Bengal: पश्चिमी बंगाल मालदा जिले में बाइक पर फरक्का से मेहरपुर की ओर जाते हुए सड़क हादसा में तीन दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मालदा में सड़क दुर्घटना
West Bengal: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। यहां वैष्णव नगर थाना क्षेत्र के 18 मील इलाके में रविवार को सड़क दुर्घटना में तीन दोस्तों की मौत हो गई। यह घटना सुबह करीब 10 बजे नेशनल हाईवे पर उस समय हुई, जब वे बाइक से फरक्का से मेहरपुर की ओर जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों शवों को जब्त करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मालदा में सड़क दुर्घटना
पुलिस ने मृतकों की पहचान साबिर आलम (24), रमजान शेख (19) और सादिकतुल इस्लाम (20) के रूप में हुई है। ये तीनों मोथाबाड़ी थाना क्षेत्र के मेहरपुर इलाके के नयापुरा के निवासी हैं। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, साबिर आलम केरल में काम करने गया था। वह केरल से तीन दिन पहले घर लौटने के लिए ट्रेन से रवाना हुआ था। रमजान और सादिकतुल बाइक लेकर साबिर को फरक्का स्टेशन से लेने गए थे। लेकिन घर वापस आते समय उनका एक्सीडेंट हो गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर छा गई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
दार्जिलिंग में के दिन पहले हुआ सड़क हादसा
बता दें कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के मिरिक इलाके में 22 मार्च को एक एमयूवी खाई में गिर गई थी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी और नौ अन्य घायल हो गए थे। पुलिस ने बताया था कि पर्यटकों को सुखियापोखरी से सिलीगुड़ी ले जा रहा एक वाहन गयाबाड़ी में हादसे का शिकार हो गया था। संदेह है कि पहाड़ी सड़क पर तेज मोड़ पर वाहन का चालक नियंत्रण खो बैठा था।
स्थानीय लोगों की मदद से बचाए गए यात्री
स्थानीय लोगों ने पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमों के साथ मिलकर यात्रियों को बचाने में मदद की थी। घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया था। हालांकि, गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को सिलीगुड़ी स्थित नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। वहीं, 21 मार्च को कोलकाता में हुगली नदी पर बने फ्लाईओवर पर टायर फटने के कारण कपड़े ले जा रहा एक छोटा मालवाहक ट्रक पलटकर पुल से नीचे गिर गया था। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

दिल्ली में लगेगा भीषण गर्मी पर ब्रेक, प्री-मॉनसून से मौसम होगा मेहरबान; IMD ने जारी किया आंधी-बारिश का अलर्ट

Bulandshahr: दो थाना क्षेत्रों में गरजी बंदूकें, पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो आरोपी हुए घायल

Kolkata Hotel Fire: कोलकाता के होटल में आग लगने से दर्दनाक हादसा, 15 लोगों ने गंवाई जान; जांच के लिए SIT का गठन

आज का मौसम, 30 April 2025 IMD Weather Forecast LIVE: गर्मी से जलते शहरों में बरसेंगे बादल, प्री-मॉनसून से सुहावना होगा मौसम; दिल्ली समेत इन राज्यों में बदलेगा वेदर

Jaipur Hit And Run: महिला चालक ने तेज रफ्तार कार से 14 साल की मासूम को कुचला, पकड़े जाने पर मांगी हाथ जोड़कर माफी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited