बिहार में पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 62 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

Bihar IPS Transfer: बिहार सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस दौरान 62 आईपीएस अधिकारियों के साथ कई जिला एसपी का ट्रांसफर किया गया है।

Bihar IPS Transfer.

बिहार में 62 आईपीएस का तबादला

Bihar IPS Transfer: बिहार में नीतीश सरकार ने शनिवार को पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। इस फेरबदल में 62 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। गृह विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, यह फैसला प्रशासनिक क्षमता को बढ़ाने के लिए लिया गया है। इस फेरबदल में तीन अतिरिक्त महानिदेशक (Director General) यानी एडीजी भी शामिल हैं। इतना ही नहीं इस दौरान कई जिला एसपी का भी तबादला किया गया है।

बिहार में 62 IPS का तबादला

इस फेरबदल में पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा, जिन्हें पहले डीआईजी रैंक में पदोन्नत किया गया था, अब आतंकवाद निरोधी दस्ते के डीआईजी का पदभार संभालेंगे। मिश्रा की जगह अवकाश कुमार लेंगे, जो फिलहाल सीआईडी के पुलिस अधीक्षक हैं। एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एसटीएफ के एडीजी (ऑपरेशन) अमृत राज को नया एडीजी (सुरक्षा) नियुक्त किया गया था।

पुलिस इंस्पेक्टर जनरल (पूर्णिया रेंज) राकेश राठी को साइबर अपराध में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) का आईजी नियुक्त किया गया है। आईजी (मिथिला रेंज) राकेश कुमार को बिहार मानवाधिकार आयोग में स्थानांतरित किया गया है। आईजी (अपराध जांच इकाई) पी. कन्नन को आईजी (रेलवे) नियुक्त किया गया है। कैमूर के पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा को वैशाली जिले का एसपी बनाया गया है। अररिया के एसपी अमित रंजन को सीतामढ़ी स्थानांतरित किया गया है।

(इनपुट- भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited