Mumbai: अभिनेत्री उर्मिला कोठारे की कार से लगी टक्कर, एक मजदूर की मौत; दूसरा घायल
Marathi Actress Urmila Kothare's Car Hit labourer: महाराष्ट्र के मुंबई में एक एक्ट्रेस की कार से दो मजदूरों को टक्कर लग गई। मुंबई पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि मराठी अभिनेत्री उर्मिला कोठारे की कार की टक्कर से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है।
मराठी अभिनेत्री उर्मिला कोठारे।
Mumbai Car Accident: मुंबई के कांदिवली इलाके में शनिवार तड़के मराठी अभिनेत्री उर्मिला कोठारे की कार से टक्कर लगने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में अभिनेत्री और उनका चालक भी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब कोठारे अपनी शूटिंग खत्म करके घर लौट रही थीं।
अभिनेत्री उर्मिला कोठारे की कार की टक्कर में एक मजदूर की मौत
समता नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, ‘‘कोठारे की कार ने आधी रात के बाद कांदिवली पूर्व में पोइसर मेट्रो स्टेशन के नीचे मेट्रो रेल के काम में लगे दो मजदूरों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में अभिनेत्री और उनका चालक भी घायल हो गए। लेकिन सही समय पर एयरबैग खुल जाने से उनकी जान बच गई।’’
उर्मिला कोठारे के ड्राइवर ने कार पर अचानक से खो दिया नियंत्रण
पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चालक ने कार पर नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण वाहन ने सड़क किनारे काम कर रहे लोगों को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
अभिनेत्री उर्मिला कोठारे ने कुछ फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें मराठी में ‘‘दुनियादारी’’ और हिंदी में ‘‘थैंक गॉड’’ शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें
Mumbai: मुंबई एयरपोर्ट बड़ी कार्रवाई, 1.16 करोड़ का सो-1.36 करोड़ का हीरा बरामद; बॉडी में छिपाकर लाए धातुएं
Maha Kumbh 2025: एक साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएगी योगी कैबिनेट, 54 मंत्रियों को गई कॉल
दिल्ली कल का मौसम: चमकेगी बिजली होगी झमाझम बारिश, धुंध में लिपट जाएगा शहर; IMD का बड़ा अलर्ट
Lucknow: होटल के बाथरूम में निर्वस्त्र मिली बिजनेसमैन की डेडबॉडी, महिला के साथ किया था एंट्री
Delhi Election:'घर बैठ जाओ वरना हाथ पैर टूट जाएंगे...', बिधूड़ी के भतीजे पर सीएम आतिशी ने लगाया धमकाने का आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited