Live Aaj Mausam Ka AQI 05 December 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली-एनसीआर में ढीले पड़े प्रदूषण के तेवर, कानपुर-पटना में हालात चिंताजनक; जानें अपने शहर का हाल
प्रदूषण का ताजा अपडेट।
मौसम में aqi क्या है (Aaj Mausam Ka AQI) वायु गुणवत्ता 05 December 2024, What is AQI in Weather Today IMD Forecast Air Quality Index, Hava Ki Gunvatta Kitni Hai Delhi, Noida Gurgaon, India Vayu Pradushan Updates: दिल्ली की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार देखा जा रहा है। सीपीसीबी के मुताबिक, अभी दो से तीन दिन हवा थोड़ी साफ रहेगी। दिल्लीवासियों के लिए नवंबर की तुलना में दिसंबर की शुरुआत में सांस लेना आसान रहा है। हालांकि, एनसीआर के अन्य शहरों में प्रदूषण के स्तर में थोड़ा कमी नजर आ रही है। मुंबई-भोपाल में प्रदूषण का स्तर चिंताजनक है। वहीं, बिहार की राजधानी पटना में जहरीली हवा ने जीना मुहाल कर रखा है। पटना में बुधवार को एक्यूआई लेवल 224 दर्ज किया गया। इसी तरह प्रदूषण से जुड़े ताजा अपडेट के लिए टाइम्स नाउ के साथ जुड़े रहिए।
दिल्ली की हवा में हुआ सुधार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ है। गुरुवार को दिल्ली के आरके पुरम में एक्यूआई का लेवल 194 दर्ज किया गया। आज दिन भर दिल्ली में एक्यूआई का लेवल 200 से कम रहा, जो लोगों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है।दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार, 200 के नीचे AQI
राष्ट्रीय राजधानी में दो दिनों से वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 161 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। यह मंगलवार को 268 यानी ‘खराब’ श्रेणी में था। लेकिन, बुधवार और गुरुवार को AQI में सुधार हुआ है। बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई 211 दर्ज किया गया।दिल्ली: लोधी रोड के आसपास वायु गुणवत्ता 127
#WATCH | Delhi: Air quality around Lodhi Road at 127, categorised as 'Moderate' according to the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/5A1lmvl8qj
— ANI (@ANI) December 5, 2024
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार, एक्यूआई 128
#WATCH | Delhi's air quality improves to the 'Moderate' category, with the Air Quality Index (AQI) recorded at 128 this morning.
— ANI (@ANI) December 5, 2024
Visuals from Kartavya Path pic.twitter.com/fJOuKWCgw6
आगरा शहर में एक्यूआई 'संतोषजनक', देखिए ताजमहल का दृश्य
#WATCH | Uttar Pradesh: Air quality in Agra city is in 'Satisfactory' category this morning, as per Central Pollution Control Board (CPCB).
— ANI (@ANI) December 5, 2024
Visuals around the iconic Taj Mahal. pic.twitter.com/Abylbp3fUw
दिल्ली में सुबह हवा में धुंध
#WATCH | Delhi: Drone visuals from the Lajpat Nagar area, captured around 7.30 am. As per IMD, the city is recording a minimum temperature of 10°C today with mist in the air.
— ANI (@ANI) December 5, 2024
As per the Central Pollution Control Board, the air quality around the area is in the 'Moderate'… pic.twitter.com/2F2hivTq4o
दिल्ली में लोगों ने 50 दिन बाद स्वच्छ हवा में सांस ली
दिल्ली के लोगों ने बुधवार को 50 दिन बाद स्वच्छ हवा में सांस ली तथा वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई जिससे प्रदूषण से काफी राहत मिली। शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 178 दर्ज किया गया जो मंगलवार को 268 दर्ज किया गया था। इससे पहले 15 अक्टूबर को एक्यूआई 198 के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया था। हालांकि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार अगले दिन एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में चला गया।दिल्ली में प्रदूषण के कारणों में पराली जलाना और वाहनों का धुआं शामिल
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की सचिव लीना नंदन ने बुधवार को सांसदों से कहा कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के मुख्य कारणों में से एक पंजाब और हरियाणा में पराली जलाया जाना है तथा धान के अवशेषों को चारा और औद्योगिक उद्देश्यों के लिए उपयोग करने की खातिर किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन संबंधी स्थायी संसदीय समिति के समक्ष लीना नंदन ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण पर एक प्रस्तुति दी। उन्होंने वायु और जल प्रदूषण पर काबू पाने के लिए सांसदों से सुझाव भी लिए।जयपुर में प्रदूषण से राहत
राजस्थान के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। हालांकि, चिंताजनक स्थिति नहीं है। इधर, राजधानी जयपुर में एक्यूआई 112 दर्ज किया गया है। वर्तमान में, Jaipur दुनिया में उच्चतम AQI स्तर वाले शहरों में 653rd स्थान पर है।
पटना में एक्यूआई 200 के करीब
बिहार के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर चिंताजनक बना हुआ है। गुरुवार की सुबह पटना का एक्यूआई 200 के करीब है। वर्तमान में, Patna दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में 59th स्थान पर है।
Mumbai का AQI कितना
आर्थिक राजधानी मुंबई में गुरुवार की सुबह एक्यूआई लेवल 119 है। वर्तमान में Mumbai दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में 153rd स्थान पर है।
दिल्ली में हल्का कोहरा छाए रहने की उम्मीद
मौसम विभाग ने दिन में हल्का कोहरा छाए रहने तथा अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया है।
दिल्ली की हवा थोड़ा सुधार
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में इस सप्ताह लगातार सुधार देखा गया है और सोमवार को यहां एक्यूआई 273 था जबकि रविवार को यह 285 दर्ज किया गया था। शहर के 39 निगरानी केन्द्रों में से 15 ने बुधवार को वायु गुणवत्ता को ‘मध्यम’ श्रेणी में और शेष ने इसे ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया।
कितना प्रदूषण संतोषजनक कितना खराब
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार, ‘मध्यम' श्रेणी के करीब पहुंची
दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 211 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। राजधानी में मंगलवार को एक्यूआई 268 रहा जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार बुधवार सुबह आठ बजे एक्यूआई 211 दर्ज किया गया।
Rain Alert: शुक्रवार 17 जनवरी को यहां होगी भारी बारिश, बाहर निकलने से पहले वॉर्निंग पढ़ लें
झारखंड में बार कोड से कटेगी लगान रसीद, 'राइट टू सर्विस एक्ट' करेगा भूमि राजस्व व्यवस्था को आसान
Punjab के होशियारपुर में कार और ट्रक की भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
यूपी की राजधानी में डबल मर्डर, मां-बेटी की गला रेतकर हत्या; इस हालत में मिलीं डेडबॉडी
Delhi Air Pollution: दिल्ली ने ली सांस! हटाया गया GRAP-4; ये चीजें हुईं बहाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited