टाइम पर न मिला iPhone 15 तो गर्माए युवक: शोरूम वालों को गालियां दे-दे धुना और फाड़ दिए कपड़े, देखें- कैसे की पिटाई

Apple iPhone 15 Latest News: पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटना के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107/151 के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

iphone 15 latest news

यह मारपीट दिल्ली के क्रोमा शोरूम में हुई। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Apple iPhone 15 Latest News: ऐप्पल के आईफोन 15 मॉडल को लेकर एक शोरूम में जबरदस्त मारपीट हो गई। टाइम पर इस स्मार्टफोन की डिलीवरी न हो सकी तो कस्टमर बुरी तरह भड़क गए। बहसबाजी के बाद मामला हाथापाई तक आ गया। उन्होंने इस दौरान शो रूम के कर्मचारी को गंदी-गंदी गालियां देते हुए धुना और घसीटते हुए कपड़े भी फाड़ दिए। घटना के बाद शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों को इस मामले में अरेस्ट कर लिया है, जबकि मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है।

यह पूरा मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उत्तरी हिस्से का है। शुक्रवार को वहां के रूप नगर बंग्लो रोड पर इलेक्ट्रॉनिक स्टोर क्रोमा में यह मारपीट हुई थी। उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि उन्हें दोपहर को पीसीआर कॉल आई थी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर गई। वहां शोरूम कर्मचारियों ने बताया कि दो आरोपियों जसकिरत सिंह और मनदीप सिंह (दोनों निरंकारी कॉलोनी निवासी) ने क्रोमा सेंटर पर आईफोन 15 बुक कराया था।

उनके अनुसार, आईफोन 15 की आपूर्ति की संभावित तारीख शुक्रवार की थी, जिसे पूरा करने में स्टोर विफल रहा। यही वजह थी कि दोनों का कर्मचारी से झगड़ा हो गया। कलसी ने आगे बताया, ''जवाब में ग्राहक तीखी बहस में उलझ गए और उन्होंने इसके बाद क्रोमा स्टाफ के साथ मारपीट की।'' सोशल मीडिया पर सामने आए घटना से जुड़े वायरल वीडियो में दो लोग शोरूम के अंदर कर्मचारियों को पीटते हुए दिखाई दिए। टाइम्स नाऊ नवभारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है, मगर समाचार एजेंसी एएनआई ने इसे "एक्स" (पहले टि्वटर) पर शेयर किया है और बताया है कि इस क्लिप की पुष्टि पुलिस की ओर से की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited