आज का मौसम, 4 August 2024 Highlight: दिल्ली में आज हल्की वर्षा के आसार, मध्य प्रदेश में जारी भारी बारिश का अलर्ट
आज का मौसम, 4 August 2024 Highlight: दिल्ली में आज हल्की वर्षा के आसार, मध्य प्रदेश में जारी भारी बारिश का अलर्ट
Aaj Barish Hogi ki Nhi (आज का मौसम ) 4 August 2024, Aaj ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शनिवार को अच्छी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी ने दिल्ली में रविवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।
पुणे में बारिश के कारण खड़कवासला बांध से पानी छोड़ा गया
#WATCH पुणे, महाराष्ट्र: पुणे में लगातार बारिश और खड़कवासला बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद भारतीय सेना ने एकता नगर इलाके में राहत कार्य चलाया। pic.twitter.com/l2goduUhq6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2024
मध्य प्रदेश के 17 जिलों में जारी येलो स्टेशन
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के मंदसौर, आगर-मालवा, उज्जैन, शाजापुर, देवास, इंदौर, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, भोपाल, विदिशा, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सतना, ग्वालियर और दतिया में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश के 17 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश के रीवा, सीधी, पन्ना, उमरिया, जबलपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट, होशंगाबाद, बैतूल, निवाड़ी, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, राजगढ़ और गुना में मौसम विभाग ने अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।भोपाल में भारी बारिश के कारण जलभराव
#WATCH मध्य प्रदेश: भोपाल में बारिश के कारण भारी जलभराव हुआ। pic.twitter.com/uue0ytED22
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2024
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने सिंगरौली, शहडोल, डिंडोरी, अनूपपुर, कटनी, दमोह, सागर, रायसेन, सीहोर, छतरपुर, टीकमगढ़, शिवपुरी, श्योपुर कलां और अशोकनगर में अति-अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।बिहार में इस दिन भारी बारिश को लेकर चेतावनी
बिहार में मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों का पूर्वानुमान लगाया है। विभाग के अनुसार 7 अगस्त को पूरे राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है। जिसके लिए चेतावनी भी जारी कर दी गई है। इस दौरान पूरे राज्य में वज्रपात के भी आसार हैं। विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।राजस्थान में भारी बारिश का Red Alert
राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। आज रविवार 4 अगस्त को भी विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों तक जबरदस्त बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बारां, झालवाड़ा और कोटा में आज बहुत भारी बारिश का रेड अलर्टभी जारी किया है। आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी, क्या आज बारिश होगी, आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी या तूफान आएगा? इन सभी मौसम से जुड़े प्रश्नो का आंसर के लिए देखें पल पल का अपडेटबिहार में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का Alert
बिहार में बारिश होने के बाद लोगों को राहत मिली है। देश में कई जगहों पर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में बिहार के किशनगंज, अरिया, बक्सुर, कैमुर, पुर्णिया जिल में बहुत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। विभाग के अनुसार अगले 3 तीनों तक बारिश का दौर बना रहेगा, जिसे लेकर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है।हरियाणा में 6 अगस्त तक हल्की बारिश के आसार
हरियाणा में आज हल्की बारिश होने की संभावना है, लेकिन इस बारिश से उमस से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार 6 अगस्त तक प्रदेश में हल्की बारिश होने का अनुमान है। हरियाणा में इस मॉनसून सीजन में 1 जून से 2 अगस्त तक 162.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य तौर पर इस समय 217 मिमी बारिश होनी चाहिए।उत्तराखंड के कई शहरों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई शहरों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिनमें चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और नैनीताल शामिल हैं। इस दौरान पहाड़ी इलाकों में भी बादलों की गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना है।हिमाचल में अगले पांच दिन बारिश के आसार
हिमाचल प्रदेश में बारिश तबाही मचा रही है। आने वाले दिनों में भी यहां बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अगले पांच दिन बारिश का अनुमान जताया है। रविवार के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के चलते राज्य में 114 सड़कें बंद कर दी गई हैं। मंडी के राजबन में बादल फटने की घटना के बाद से अब तक 9 शव बरामद हुए हैं।दिल्ली में अब तक कितनी हुई बारिश
दिल्ली में 1 अगस्त से अब तक रोज बारिश हुई है। अगस्त के पहले दिन सफदरजंग में 107.6 मिमी बारिश हुई और दूसरे दिन 1.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। अगस्त के महीने में अब तक 109.6 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, इस महीने में सामान्य तौर पर 233.1 मिमी बारिश होनी चाहिए। मॉनसून सीजन जून से सितंबर तक होता है। इस सीजन में सामान्य तौर पर 307.7 मिमी बारिश होनी चाहिए, जबकि अब तक 556.3 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, जिसमें से 70 फीसदी बारिश सिर्फ चार दिनों में हुई है।दिल्ली में आज हल्की बारिश के आसार
आईएमडी ने दिल्ली में रविवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने इस पूरे सप्ताह दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है। वहीं छह अगस्त से येलो अलर्ट भी जारी किया है।
गुजरात में आज बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
https://x.com/Indiametdept/status/1819690739153895595
दिल्ली में कई इलाकों में जलभराव
दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को बारिश हुई और शहर का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में सामान्य है। वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अनुसार दिन में जलभराव से संबंधित नौ शिकायतें प्राप्त हुईं। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने बताया कि उसे रोहिणी क्षेत्र से जलभराव की दो कॉल और पेड़ गिरने की सात कॉल मिलीं। शहर में आर्द्रता 67 से 85 प्रतिशत के बीच रही।
यूपी में भारी बारिश का येलो अलर्ट
उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शनिवार को अच्छी बारिश दर्ज की गई। आज भी यहां ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है, इसको लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी भी जारी की है। आज बारिश के साथ ही 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है, साथ ही बिजली गिरने के भी आसार हैं।
Delhi New CM: केजरीवाल की जगह कौन होगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री, इन पांच चेहरों में से किसी पर लगेगी मुहर?
GDA से जमीन खरीदने का कल तक ही मौका, जानें कितने प्लॉट के लिए है स्कीम
Sirohi Accident: गलत दिशा से आ रही जीप की ट्रक से जोरदार भिडंत, 8 लोगों की मौके पर ही मौत, 18 घायल
Vande Bharat Metro: अहमदाबाद-भुज के बीच शुरू होगी पहली वंदे भारत मेट्रो, PM Modi दिखाएंगे हरी झंडी; जानें किराया
Sambhal News: पिकअप वैन ने सड़क किनारे बैठे ग्रामीणों को रौंदा, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, ड्राइवर गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited