आज का मौसम, 15 August 2024 Highlight: दिल्ली में दो दिन बारिश का येलो अलर्ट, राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश के आसार
आज का मौसम, 15 August 2024 Highlight: दिल्ली में दो दिन बारिश का येलो अलर्ट, राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश के आसार
Aaj Barish Hogi ki Nhi (आज का मौसम ) 15 August 2024, Aaj ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के दिन भी भारी बारिश जारी रहने की आशंका है। अगले दो दिनों तक राजधानी में बारिश को लेकर 'येलो अलर्ट' जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 15 अगस्त को भरतपुर, जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी व कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
78th Independence Day 202 Live News Updates
बिहार के इन जिलों में शुक्रवार होगी भारी बारिश
बिहार में इन दिनों बारिश का दौर जारी है। आज भी यहां कई जगहों पर बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार 16 अगस्त को भी बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। जिसे लेकर कैमूर और रोहतास जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है।यूपी के इन जिलों में भारी बारिश के आसार
यूपी में बारिश का सिलसिला जारी है। कहीं हल्की तो कहीं मध्यम से तेज बारिश दर्ज की जा रही है। विभाग के अनुसार आज पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वी यूपी के अधिकांश जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है।राजस्थान के 18 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार को राजस्थान के अधिकतर जिलों में बारिश की संभावना जताई है। आज जयपुर, जोधपुर और कोटा समेत 18 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें अजमेर, जयपुर, झालवाड़, झुंझुनूं, कोटा, करौली, सवाई माधोपुर,अलवर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, सीकर, टोंक, चूरू, जोधपुर, नागौर और पाली शामिल हैं। इसके अलावा बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर और श्रीगंगानगर में भी बारिश की संभावना है।बिहार में अगले पांच दिन में भारी बारिश का अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले पांच दिनों में बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल भारी बारिश होने की संभावना है। खासतौर पर 16 अगस्त को इसके प्रबल आसार बन रहे हैं। 15 अगस्त को कैमूर और रोहतास जिले में एक या दो जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं 16 अगस्त को कैमूर, रोहतास, पश्चिम चंपारण, जमुई और किशनगंज जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।एमपी के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में भी कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है। आज सागर और दतिया में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, विदिशा, राजगढ़, रायसेन, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्ना, छिंदवाड़ा, बैतूल, नीमच में मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा कई जिलों में बूंदाबांदी के भी आसार हैैं। इनमें शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, मंदसौर, सीहोर, भोपाल, शाहजहांपुर, देवास, खंडवा, हरदा, नर्मदा पुरम, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा और मऊगंज शामिल हैं।दिल्ली में दो दिन बारिश का येलो अलर्ट
बुधवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई और कई इलाकों में आसमान में बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के दिन भी भारी बारिश जारी रहने की आशंका है और दिन में मध्यम बारिश और बादल छाए रहने का अनुमान है। सुबह और दोपहर के समय हल्की बारिश और दोपहर से रात के समय लाल किले पर एक या दो बार हल्की बारिश होने की संभावना है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। अगले दो दिनों तक राजधानी में वर्षा को लेकर 'येलो अलर्ट' जारी रहेगा।
राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान में बुधवार को जयपुर समेत कई शहरों में बारिश दर्ज की गई। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र अवस्थित है जिसके प्रभाव से 15 अगस्त को भरतपुर, जयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी व कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। वहीं पूर्वी राजस्थान में 17 अगस्त के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आने वाले दिनों में तेज बारिश, गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश में रविवार तक भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में रविवार तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की संभावना को लेकर ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। वहीं गुरुवार को सिरमौर जिले के कुछ हिस्सों में बाढ़ की चेतावनी भी दी है। हिमाचल के आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि बुधवार शाम को शिमला में 31 सड़कों पर, मंडी में 18, कुल्लू में 12, कांगड़ा में पांच, किन्नौर में तीन, चंबा, लाहौल एवं स्पीति और सिरमौर में दो-दो सड़कों पर आवाजाही ठप हो गई। बारिश और भूस्खलन के कारण राज्य में 19 बिजली और 105 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं।हिमाचल में अब तक हुई 373.3 मिमी बारिश
आपातकालीन अभियान केंद्र के अनुसार, एक जून से शुरू हुए मानसून के दौरान 14 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश में 497.2 मिमी औसत बारिश के मुकाबले 373.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान प्रदेश में 25 प्रतिशत बारिश कम हुई। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 27 जून से 14 अगस्त के बीच बारिश से संबंधित घटनाओं में 113 लोगों की मौत हो गई और प्रदेश को लगभग 1,083 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
पश्चिम बंगाल में 17 अगस्त तक भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बंगाल में चक्रवाती परिसंचरण और मानसून 'ट्रफ' के कारण क्षेत्र में 17 अगस्त तक कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं दार्जीलिंग और कूच बिहार को छोड़कर उत्तर बंगाल के ज्यादातर जिलों में 16 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान है। दक्षिण बंगाल के दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, हुगली, बांकुड़ा, पूर्व मेदिनीपुर और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में बहुत भारी बारिश की आशंका है। मौसम कार्यालय ने बताया कि कोलकाता, हावड़ा, पूर्व बर्द्धमान, पश्चिम बर्द्धमान, बीरभूम, झारग्राम और पुरुलिया जिलों में भारी बारिश का अनुमान है।
छपरा: भगवान के घर पर मौत! मंदिर की दीवार ढहने से मलबे में दब गए 2 बच्चे
हिमाचल प्रदेश में बारिश से एनएच-5 समेत 37 सड़कों पर आवागमन बंद, राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश
कौन हैं मोहना सिंह? दादा-नाना को देख आया जूनून, LCA Tejas Fighter Jet उड़ाने वाली महिला स्कवाड्रन लीडर की क्या है कहानी
Lucknow: ऊंची इमारत में लगी भीषण आग, लपटों और धुएं के गुबार में पूरा इलाका
Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों पर गिरी सस्पेंशन की गाज, इनको दिखाया गया बाहर का रास्ता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited