जोमैटो का बदलेगा नाम, कंपनी से मिल गई मंजूरी, जानें क्या होगा नया नाम
जोमैटो के बोर्ड ने गुरुवार को कंपनी का नाम बदलकर 'एटर्नल' करने की मंजूरी दे दी है। जोमैटो के सह-संस्थापक, दीपिंदर गोयल ने कहा कि हमने सोचा था कि जिस दिन जोमैटो से परे कंपनी भविष्य में एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल कर लेगी, तब हम कंपनी का नाम सार्वजनिक तौर पर जोमैटो से एटर्नल कर देंगे।

जोमैटो का बदलेगा नाम, कंपनी से मिल गई मंजूरी
Zomato Name Change: दिग्गज फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के बोर्ड ने गुरुवार को कंपनी का नाम बदलकर 'एटर्नल' करने की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि जब हमने ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया था, तब से आंतरिक तौर पर जोमैटो की जगह एटर्नल नाम का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था, जिससे कंपनी और ब्रांड/ऐप के बीच अंतर किया जा सके। जोमैटो के सह-संस्थापक, दीपिंदर गोयल ने कहा कि हमने सोचा था कि जिस दिन जोमैटो से परे कंपनी भविष्य में एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल कर लेगी, तब हम कंपनी का नाम सार्वजनिक तौर पर जोमैटो से एटर्नल कर देंगे। आज ब्लिंकिट के साथ मुझे लगता है कि वह पल आ गया है।
सिर्फ यहां बदलेगा नाम
गोयल ने आगे कहा कि हम कंपनी का नाम जोमैटो लिमिटेड से बदलकर एटर्नल लिमिटेड कर रहे हैं। फूड डिलीवरी ब्रांड/ऐप के नाम में कोई बदलाव नहीं होगा। कंपनी का नाम बदलने के बाद जोमैटो ऐप पहले की तरह अपने मौजूदा नाम से ऑपरेट करता रहेगा। हालांकि, स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का नाम जोमैटो से बदलकर एटर्नल हो जाएगा। एटर्नल के तहत चार कारोबार होंगे, जिसमें जोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हायपरप्योर शामिल है।
जोमैटो का मुनाफा
मौजूदा समय में कंपनी फूड डिलीवरी, क्विक कॉमर्स, डायनिंग सर्विसेज, टिकट बुकिंग और सप्लाई चेन सॉल्यूशंस में कारोबार कर रही है। वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में जोमैटो के मुनाफा 57 प्रतिशत गिरकर 59 करोड़ रुपये रह गया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 176 करोड़ पर था। इस दौरान कंपनी की परिचालन से आय 64 प्रतिशत बढ़कर 5,404 करोड़ रुपये हो गई है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 5,533 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शेयरधारकों को अपने विस्तार के बारे में बताते हुए कहा था कि उसकी योजना इस साल के अंत तक देश में 1,000 ब्लिंकिट स्टोर खोलने की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

Cryptocurrency Prediction: क्या 95% क्रिप्टो निवेशक हो जाएंगे कंगाल? सामने आई तूफान मचाने वाली भविष्यवाणी

Gold-Silver Price Today 19 March 2025: 88500 रु के ऊपर पहुंचा सोना, चांदी 1 लाख रु के पार, चेक करें अपने शहर के रेट

8th Pay Commission Updates: कब आएगी 8वें वेतन आयोग की रिपोर्ट? आ गया सरकार का जवाब

SAIL Share Price: SAIL के शेयर में जोरदार तेजी, DGTR की इस सिफारिश का दिख रहा असर, जानें बाकी स्टील स्टॉक्स का कैसा है हाल

Anil Ambani: अनिल अंबानी के हाथ से निकल गई एक और कंपनी ! हो गयी थी दिवालिया, अब ये अरबपति बना नया मालिक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited