Upcoming IPO Next Week: अगले हफ्ते 5 आईपीओ में मिलेगा पैसा लगाने का मौका, चेक करें सभी की डिटेल

Upcoming IPO Next Week: अगले कारोबारी हफ्ते में 5 आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इनमें 4 आईपीओ मेनबोर्ड के होंगे, जबकि एक आईपीओ एसएमई होगा।

Upcoming IPO Next Week

अगले हफ्ते खुलेंगे 5 आईपीओ

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते खुलेंगे 5 आईपीओ
  • 4 होंगे मेनबोर्ड के आईपीओ
  • एक होगा एसएमई आईपीओ

Upcoming IPO Next Week: बीते काफी समय से हर हफ्ते कई आईपीओ शेयर बाजार में आ रहे हैं। इनमें मेनबोर्ड के अलावा एसएमई (स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज) के आईपीओ इश्यू भी शामिल हैं। 5 फरवरी से शेयर बाजार में नया कारोबारी हफ्ता शुरू होने जा रहा है। अगले कारोबारी हफ्ते में 5 आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इनमें 4 आईपीओ मेनबोर्ड के होंगे, जबकि एक आईपीओ एसएमई होगा। इन आईपीओ इश्यू में एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स (Apeejay Surrendra Park Hotels), कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक (Capital Small Finance Bank), जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank), राशि पेरिफेरल्स (Rashi Peripherals) और एल्पेक्स सोलर (Alpex Solar) के आईपीओ इश्यू शामिल हैं। आगे जानिए इन सभी की डिटेल।

ये भी पढ़ें -

Stocks To Buy: जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले इंडिया और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न, चेक करें कितना है टार्गेट

एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स

इसका आईपीओ 5 फरवरी को खुलकर 7 फरवरी को बंद होगा। वहीं इसका शेयर 12 फरवरी को लिस्ट होगा। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 147 रु से 155 रु का है। कंपनी आईपीओ से 920 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में 96 शेयरों की लॉट साइज है। यानी कम से कम 96 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन किया जा सकता है।

कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक

इसका आईपीओ 7 फरवरी को खुलकर 9 फरवरी को बंद होगा। वहीं इसका शेयर 14 फरवरी को लिस्ट होगा। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 445 रु से 468 रु का है। कंपनी आईपीओ से 523.07 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में 32 शेयरों की लॉट साइज है।

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक

इसका आईपीओ 7 फरवरी को खुलकर 9 फरवरी को बंद होगा। वहीं इसका शेयर 14 फरवरी को लिस्ट होगा। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 393 रु से 414 रु का है। कंपनी आईपीओ से 570 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में 36 शेयरों की लॉट साइज है।

राशि पेरिफेरल्स

इसका आईपीओ 7 फरवरी को खुलकर 9 फरवरी को बंद होगा। वहीं इसका शेयर 14 फरवरी को लिस्ट होगा। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 295 रु से 311 रु का है। कंपनी आईपीओ से 600 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में 48 शेयरों की लॉट साइज है।

एल्पेक्स सोलर

इसका आईपीओ 8 फरवरी को खुलकर 12 फरवरी को बंद होगा। वहीं इसका शेयर 15 फरवरी को लिस्ट होगा। आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 109 रु से 115 रु का है। कंपनी आईपीओ से 74.52 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में 1200 शेयरों की लॉट साइज है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited