Sagility India shares: लगातार 8वें दिन 5 फीसदी भागा, इस शेयर की तेजी का नहीं कोई मुकाबला!
Sagility India shares: मौजूदा 51.37 रुपये की दर पर कंपनी के शेयर अपने आईपीओ मूल्य से 71.23 प्रतिशत उछल चुके हैं। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 24,047.98 करोड़ रुपये हो गया है। इस हफ्ते की शुरुआत में, वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने सगिलिटी पर "ओवरवेट" रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया और इसका टार्गेट प्राइस 54 रु तय किया।
sagility share price (तस्वीर-Canva)
Sagility India shares: सगिलिटी इंडिया के शेयरों में गुरुवार को एक बार फिर 5% की और बढ़त देखने को मिली। इसके साथ ही यह नए हाई लेवल 51.37 रुपये पर पहुंच गया। यह लगातार आठवां दिन रहा जब इस शेयर में तेजी देखने को मिली। पिछले महीने में, यह शेयर 61% तक चढ़ चुका है, जबकि इस दौरान सेंसेक्स लगभग 2% गिरा है।
जेपी मॉर्गन और जेफ्रीज ने सगिलिटी इंडिया पर बुलिश
इस हफ्ते की शुरुआत में, वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने सगिलिटी पर "ओवरवेट" रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया और इसका टार्गेट प्राइस 54 रु तय किया। जेपी मॉर्गन के रिपोर्ट में सगिलिटी की मजबूत स्थिति का जिक्र किया गया, जो नॉन-डिस्क्रेशनरी खर्चों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। यह कंपनी को अस्थिर बाजार स्थितियों में भी स्थिर विकास प्रदान करती है।
जेपी मॉर्गन ने यह भी कहा कि सगिलिटी यूएस हेल्थकेयर सेक्टर में आउटसोर्सिंग के बढ़ते ट्रेंड से फायदा उठाने के लिए अच्छी तरह से स्थित है। हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स अपनी लागत को कम करने और दक्षता बढ़ाने के लिए सगिलिटी की सेवाओं पर निर्भर हैं, जिससे यह एक विश्वसनीय आउटसोर्सिंग पार्टनर के रूप में तय हुई है।
कंपनी की डोमेन विशेषज्ञता, बहुत अच्छे ग्राहक संबंध और डेटा माइनिंग और एनालिटिक्स जैसे उच्च मार्जिन वाले क्षेत्रों में प्रवेश करने की क्षमता ने सगिलिटी को प्रतिस्पर्धी बढ़त दी है।
सगिलिटी इंडिया की मजबूत इनकम ग्रोथ: FY24-27 में 50% का सीएजीआर
ब्रोकरेज फर्म ने सगिलिटी के लिए FY24-27 के दौरान 50% की मजबूत कंम्पाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) का अनुमान जताया है, जो शेयर के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण को मजबूत करता है। पिछले सप्ताह के अंत में, एक अन्य वैश्विक ब्रोकरेज फर्म, जेफ्रीज़ ने भी सगिलिटी के स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग और Rs 52 का टार्गेट प्राइस दिया, साथ ही यह बताया कि सगिलिटी आने वाले वर्षों में लगातार डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ प्रदान करने के लिए स्थित है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
WPI: थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी, दिसंबर में बढ़कर हो गई 2.37 प्रतिशत
Budget 2025 Expectations Real Estate: बजट से क्या चाहता है रियल एस्टेट सेक्टर, जानिए एक्सपर्ट्स की राय
Gold-Silver Price Today 14 January 2025: मकर संक्राति के दिन लुढ़के सोना-चांदी के रेट, जानें अपने शहर का भाव
Laxmi Dental IPO GMP: लक्ष्मी डेंटल के IPO 8 गुना सब्सक्राइब, GMP 135 रु पहुंचा, 31 फीसदी से ज्यादा होगी कमाई !
HCL Tech Dividend: कब तक शेयर खरीदने पर मिलेगा HCL Tech का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट से इतने दिन पहले खरीदारी करना जरूरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited