RDB Infrastructure ने स्टॉक स्प्लिट का किया एलान, 1 शेयर के बदले 10 नए शेयर, जानें कब है रिकॉर्ड डेट

RDB Infrastructure:RDB Infrastructure and Power ने 28 फरवरी 2025 को स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट तय की है। कंपनी 1:10 अनुपात में स्टॉक स्प्लिट कर रही है, जिससे निवेशकों को 1 के बदले 10 नए शेयर मिलेंगे। पिछले 5 सालों में 3,000% का मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली इस कंपनी की वित्तीय बैठक 12 फरवरी 2025 को आयोजित होगी।

RDB Infrastructure stock split, RDB Infrastructure share price

RDB Infrastructure स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट

RDB Infrastructure: RDB इंफ्रस्ट्रक्चर और पावर ने शुक्रवार, 28 फरवरी 2025 को स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट घोषित कर दी है। इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वे इस स्टॉक स्प्लिट का लाभ उठा सकेंगे। कंपनी ने 5 दिसंबर 2024 को 1:10 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी थी। इसका मतलब यह है कि 1 शेयर (₹10 फेस वैल्यू) को 10 शेयरों (₹1 फेस वैल्यू) में विभाजित किया जाएगा।

RDB Infrastructure का शेयर परफॉर्मेंस

गुरुवार को BSE पर RDB Infrastructure and Power का शेयर ₹553 पर ट्रेड कर रहा था। पिछले 5 सालों में इस शेयर ने 3,000% तक की बढ़त दर्ज की है, जिससे यह एक मल्टीबैगर स्टॉक बन गया है। वहीं, पिछले 1 साल में यह स्टॉक 295% चढ़ चुका है। यह शानदार प्रदर्शन इसे निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाता है।

फाइनेंशियल रिजल्ट की बैठक 12 फरवरी को

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 12 फरवरी 2025 को बैठक करेगा। इस बैठक में Q3 और 9 महीने के वित्तीय नतीजों की समीक्षा और स्वीकृति दी जाएगी।

स्टॉक स्प्लिट का विवरण

स्टॉक स्प्लिट अनुपात 1:10 होगा। पुराने शेयर की फेस वैल्यू ₹10 थी अब नए शेयर की फेस वैल्यू ₹1 होगी। कुल अधिकृत शेयर पूंजी ₹27 करोड़ (27,00,00,000 शेयर, ₹1 प्रत्येक) रहेगी। स्टॉक स्प्लिट संभावित 2-3 महीनों में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद होगी।

RDB Infrastructure की मजबूत उपस्थिति

कोलकाता मुख्यालय वाली यह कंपनी नई दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, सूरत, चेन्नई, गुवाहाटी और मध्य भारत जैसे शहरों में अपनी मौजूदगी रखती है। कंपनी का मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर, कुशल कर्मचारी और वित्तीय क्षमता इसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनियों में से एक बनाते हैं।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited