यूक्रेन के परमाणु संयंत्र पर ड्रोन अटैक, जेलेंस्की का दावा-चेर्नोबिल के रिएक्टर 4 पर हमला, गैस के रिसाव से खतरा बढ़ा
Chornobyl nuclear plant : यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि चेर्नोबिल स्थित परमाणु संयंत्र पर ड्रोन से हमला हुआ है। उन्होंने रूस पर इस हमले का आरोप लगाया है।

जेलेंस्की का दावा-रूस ने परमाणु संयंत्र पर ड्रोन से हमला किया।
Chornobyl nuclear plant : यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि चेर्नोबिल स्थित परमाणु संयंत्र पर ड्रोन से हमला हुआ है। उन्होंने रूस पर इस हमले का आरोप लगाया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि रात को हुए इस रूसी ड्रोन हमले में चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र के विकिरण वाले भाग को काफी क्षति पहुंची। बता दें कि साल 1986 में चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र में बड़ा हादसा हुआ था। इसके चार में से एक रिएक्टर में विस्फोट हो गया था। इसे दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु हादसा माना जाता है। रिएक्टर से गैस का रिसाव रोकने के लिए इस पर एक सुरक्षा घेरा तैयार किया गया। इस घेरे को सैर्कोफागुस कहा जाता है।
आग बुझा दी गई-जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि रूसी ड्रोन ने न्यूक्लियर पावर प्लांट में नष्ट हो चुकी बिजली यूनिट के शेल्डर पर हमला, जिससे आग लगा। बाद में आग को बुझा दिया गया। ज़ेलेंस्की ने कहा कि अभी तक विकिरण का स्तर नहीं बढ़ा है और लगातार निगरानी की जा रही है। प्रारंभिक आकलन के हवाले से काफी नुकसान की बात कही गई है।
'ऐसे संयंत्रों पर हमला करने वाला रूस दुनिया का इकलौता देश'
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि हमले के बाद जहां तक विकिरण की बात है तो इसका स्तर बढ़ा नहीं है लेकिन इस पर लगातार नजर रखी जा रही है। जेलेंस्की ने कहा कि दुनिया में रूस ही एक मात्र ऐसा देश है जो इस तरह के संयंत्रों पर हमला करता है। वह इसके दुष्परिणामों की परवाह नहीं करता।
X पर जेलेंस्की ने पोस्ट किया वीडियो
X पर जेलेस्की ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में इमारत से धुआं निकलता देखा जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने कहा कि स्थानीय समय 2 AM उसकी टीम को एक विस्फोट की आवाज सुनाई पड़ी। इसके बाद वहां आग लग गई। टीम को बताया गया कि संयंत्र पर ड्रोन से हमला हुआ है। बता दें कि यूक्रेन के इस संयंत्र पर ऐसे समय हमला हुआ है जब जर्मनी के म्यूनिख में जेलेंस्की की मुलाकात अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस से होनी है। इस हमले के बाद जेलेंस्की ने कहा कि यह बताता है कि पुतिन बातचीत शुरू करने के लिए तैयार नहीं हैं। वह दुनिया को धोखा दे रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

इस्तांबुल के मेयर गिरफ्तार, आतंकवाद और भ्रष्टाचार का लगा आरोप....तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन ने कर दिया खेल

कौन हैं सुनीता विलियम्स के माता-पिता, क्या करते हैं पति, जानिए पूरे परिवार के बारे में सबकुछ

VIDEO: लैंडिंग के बाद समुद्र में तैर रहे यान को डॉल्फिन ने घेरा; यूं मनाया सुनीता विलियम्स की वापसी का जश्न

पुतिन को मनाने में कामयाब रहे ट्रंप; यूक्रेन युद्ध का निकाला समाधान! ऊर्जा ठिकानों पर नहीं करेंगे हमला

'वादा किया और वादा निभाया...'; सुनीता विलियम्स की वापसी पर व्हाइट हाउस का बयान आया सामने; ट्रंप ने VIDEO किया शेयर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited