अब लेक हुरोन के ऊपर दिखी मंडराती हुई वस्तु, अमेरिकी फाइटर प्लेन ने मार गिराया
इस बीच, खबर यह भी है कि कनाडा ओनटैरियो के टोबेरमोरी के समीप अपना वायु क्षेत्र बंद करने जा रहा है। पेंटागन के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि वे रडार की करीबी से निगरानी कर रहे हैं, क्योंकि मार गिराई गई वस्तु क्या है और किस तरह की इसकी अभी ठीक तरह से पहचान नहीं हो पाई है।
अमेरिका के आसमान में हो रही हैं संदिग्ध घटनाएं।
अमेरिका ने आसमान की निगरानी बढ़ाई
संबंधित खबरें
संदिग्ध जासूसी गुब्बारे की घटना के बाद अमेरिका ने अपने आसमान की निगरानी बढ़ा दी है। शनिवार को उत्तरी कनाडा के समीप आसमान में उड़ रही एक वस्तु को निशाना बनाया गया। इसके पहले शुक्रवार को अलास्का की वायु सीमा में एफ-22 ने एक अज्ञात वस्तु को मार गिराया। जबकि पिछले सप्ताह साउथ कैरोलिना के समुद्र के ऊपर चीन के संदिग्ध जासूसी बैलून को फाइटर जेट से मिसाइल दागकर नीचे गिराया गया।
अपना वायु क्षेत्र बंद करेगा कनाडा?
इस बीच, खबर यह भी है कि कनाडा ओनटैरियो के टोबेरमोरी के समीप अपना वायु क्षेत्र बंद करने जा रहा है। पेंटागन के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि वे रडार की करीबी से निगरानी कर रहे हैं, क्योंकि मार गिराई गई वस्तु क्या है और किस तरह की इसकी अभी ठीक तरह से पहचान नहीं हो पाई है। उड़ने वाली वस्तु एयर बैलून है या कोई और उपकरण, इसके बारे में वे बाद में टिप्पणी करेंगे। अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि कौन सी चीज इस वस्तु को उड़ा रही थी, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं है।
ट्रुडो से फोन पर बातचीत के बाद फैसला
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने बताया कि इस अज्ञात वस्तु को शनिवार को उत्तर-पश्चिम कनाडा के युकोन क्षेत्र में नष्ट किया गया। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने बताया कि यह वस्तु एक रात पहले अलास्का में देखी गई थी और सैन्य अधिकारियों ने बारीकी से इस पर नजर रखी।अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद इस संबंध में फैसला किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
फिलीपीन में फटा ज्वालामुखी, गैस और राख का निकला विशाल गुबार; कई शहरों को कराया गया खाली
कौन हैं हरमीत कौर ढिल्लों, जो बनेंगी अमेरिका की सहायक अटॉर्नी जनरल; ट्रंप शासन में एक और भारतवंशी का कद बढ़ा
नागरिकता को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी में ट्रंप, पैदा होते ही मिलने वाला USA सिटीजनशिप को खत्म कर देंगे डोनाल्ड
क्या खत्म हो जाएगी Russia Ukraine War? ट्रंप के आह्वान के बाद क्रेमलिन का बयान, कहा- 'बातचीत के लिए हम तैयार'
सीरिया से भागने के बाद अल-असद की पत्नी अस्मा को भी लग सकता है बड़ा झटका, नागरिकता रद्द कर सकती है ब्रिटेन सरकार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited