26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत भेजेगा अमेरिका, पीएम मोदी ने ट्रंप का जताया आभार
PM Modi in America: अमेरिका ने 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 'मैं राष्ट्रपति का आभारी हूं कि उन्होंने 2008 में भारत में नरसंहार करने वाले अपराधी को अब भारत के हवाले करने का निर्णय किया है।'

अमेरिका ने 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने को मंजूरी दी।
US-India Policy against Terrorism: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि उनके प्रशासन ने 26/11 मुंबई आतंकी हमलों में अपनी भूमिका के लिए भारतीय जांच एजेंसियों द्वारा वांछित 'बेहद दुष्ट' तहव्वुर राणा को 'भारत में न्याय का सामना करने' के लिए प्रत्यर्पित करने को मंजूरी दे दी है। पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक राणा वर्तमान में लॉस एंजिल्स में एक महानगरीय हिरासत केंद्र में बंद है। उसे 26/11 हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से जुड़े होने के लिए जाना जाता है।
डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी से वार्ता के दौरान क्या कहा?
अमेरिका की यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में बोलते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा, 'आज मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे प्रशासन ने दुनिया के सबसे बुरे लोगों में से एक और मुंबई के भयानक आतंकवादी हमले से जुड़े एक साजिशकर्ता के प्रत्यर्पण को भारत में न्याय का सामना करने के लिए मंजूरी दे दी है। इसलिए, वह न्याय का सामना करने के लिए भारत वापस जा रहा है।'
पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप का जताया आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा , 'आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और अमेरिका एक साथ खड़े रहेंगे। हम इस बात पर सहमत हैं कि सीमा पार आतंकवाद के उन्मूलन के लिए ठोस कार्रवाई आवश्यक है। मैं राष्ट्रपति का आभारी हूं कि उन्होंने 2008 में भारत में नरसंहार करने वाले अपराधी को अब भारत के हवाले करने का निर्णय किया है। भारत की अदालतें उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगी।'
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्यर्पण को दी थी मंजूरी
जनवरी में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी, क्योंकि उसने मामले में उसकी समीक्षा याचिका को खारिज कर दिया था। भारत ने पिछले महीने कहा था कि वह राणा के जल्द प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी अधिकारियों के साथ काम कर रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था, 'अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 21 जनवरी को आरोपी की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। हम अब मुंबई आतंकी हमले के आरोपी को भारत को जल्द प्रत्यर्पित करने के लिए प्रक्रियागत मुद्दों पर अमेरिकी पक्ष के साथ काम कर रहे हैं।'
26 नवंबर, 2008 को, 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों के एक समूह ने अरब सागर में समुद्री मार्ग का उपयोग करके भारत की वित्तीय राजधानी में घुसने के बाद एक रेलवे स्टेशन, दो लक्जरी होटलों और एक यहूदी केंद्र पर समन्वित हमला किया। लगभग 60 घंटे तक चले इस हमले में 166 लोग मारे गए थे, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था और यहां तक कि भारत और पाकिस्तान को युद्ध के कगार पर ला खड़ा किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

ट्रंप लागू कर सकते हैं नई ट्रैवल बैन योजना, जद में आएंगे पाकिस्तान-रूस जैसे 43 देश

Macedonia Fire: नॉर्थ मैसेडोनिया के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 51 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल

पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी का बड़ा आत्मघाती हमला, BLA का दावा- नोशाकी में पाक सेना की बस उड़ाई, 90 जवान मारे गए

ट्रंप से आदेश मिलते ही US Air Force ने यमन पर बोल दिया हमला, 13 की मौत; हूती विद्रोहियों ने बदला लेने की कसम खाई

हिंदुस्तान का दुश्मन पाकिस्तान में ढेर, मारा गया लश्कर का मोस्ट वांटेड आतंकी अबु कताल, हाफिज का था करीबी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited