पुतिन के तेवर सख्त: रूस ने ब्रिटेन के 6 राजनयिकों पर लगाया जासूसी का आरोप, देश से किया निष्कासित
रूस ने यह कदम अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा यूक्रेन को लगभग 1.5 बिलियन डॉलर की अतिरिक्त सहायता देने के वादे के दो दिन बाद उठाया है। साथ ही यूक्रेनी अधिकारियों ने रूस के अंदर गहरे तक हमला करने के लिए पश्चिमी देशों की मिसाइलों का इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी है।
रूस का सख्त कदम
Russia Expels Six British Diplomats: रूस की संघीय सुरक्षा सेवा ने शुक्रवार को छह ब्रिटिश राजनयिकों पर जासूसी करने का आरोप लगाते हुए उन्हें देश से निष्काषित कर दिया। रूसी राज्य टीवी ने एफएसबी सुरक्षा सेवा के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि उन्हें निष्कासित कर दिया जाएगा। एफएसबी ने दावा किया कि उसे ऐसे दस्तावेज़ मिले हैं जो दर्शाते हैं कि उन्हें ब्रिटेन के विदेश कार्यालय के एक प्रभाग द्वारा रूस भेजा गया था जिसका मुख्य उद्देश्य हमारे देश को रणनीतिक हार पहुंचाना है। वे खुफिया जानकारी एकत्र करने और विध्वंसक गतिविधियों में शामिल थे।
यूक्रेन के कदम से भड़का रूस
रूस ने यह कदम अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा यूक्रेन को लगभग 1.5 बिलियन डॉलर की अतिरिक्त सहायता देने के वादे के दो दिन बाद उठाया है। साथ ही यूक्रेनी अधिकारियों ने रूस के अंदर गहरे तक हमला करने के लिए पश्चिमी देशों की मिसाइलों का इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी है। इसे लेकर रूस भड़का हुआ है और पुतिन ने साफ तौर पर कहा है कि अगर इस तरह की इजाजत यूक्रेन को दी जाती है तो इसे अमेरिका, नाटो और पश्चिमी देशों को सीधे तौर पर युद्ध में शामिल माना जाएगा।
एफएसबी ने बताई वजह
सोवियत केजीबी की उत्तराधिकारी एजेंसी एफएसबी ने कहा कि उसके पास ऐसे दस्तावेज हैं जो दिखाते हैं कि लंदन में पूर्वी यूरोप और मध्य एशिया के लिए जिम्मेदार ब्रिटिश विदेश कार्यालय विभाग राजनीतिक और सैन्य स्थिति को बढ़ावा दे रहा है। यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस की रणनीतिक हार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है। एफएसबी ने एक बयान में कहा, सामने आए तथ्य निदेशालय द्वारा मॉस्को भेजे गए ब्रिटिश राजनयिकों की गतिविधियों को रूसी संघ की सुरक्षा के लिए खतरा मानने का आधार देते हैं।
इस संबंध में रूस की संघीय सुरक्षा सेवा द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों के आधार पर और लंदन द्वारा उठाए गए कई कदमों की प्रतिक्रिया के रूप में रूस ने मॉस्को में ब्रिटिश दूतावास के राजनीतिक विभाग के छह सदस्यों की मान्यता रद्द कर दी है। इनके कार्यों में जासूसी और तोड़फोड़ के संकेत पाए गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
इजराइल के हवाई हमलों से दहला बेरूत, हिजबुल्लाह का एक और कमांडर ढेर; सीरिया से मुख्य सड़क संपर्क का टूटा
खुद से ज्यादा पाकिस्तान को दूसरे की चिंता: आवाम भूख से तड़प रही, लेकिन चीन के नाम कर दिए 45 अरब रुपये
इस देश में 12 से अधिक बाघों की हुई मौत, चिड़ियाघर ने अवेशेषों को जलाया; जानें पूरा मामला?
अयातुल्ला खामेनेई की चेतावनी, जरूरत पड़ी तो दोबारा करेंगे इजराइल पर हमला, इस्लाम की दुहाई देकर दिया ये पैगाम
बांग्लादेश में हिंदूओं पर अत्याचार, अमेरिका तक उठने लगी आवाज; नरसंहार को रोकने का आह्वान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited