राष्ट्रपति ट्रंप ने पॉल कपूर को दक्षिण एशियाई मामलों के प्रमुख के रूप में किया नामित, लेंगे डोनाल्ड लू की जगह
Paul Kapur: भारतीय मूल के कपूर वर्तमान में यूनाइटेड स्टेट्स नेवल पोस्टग्रेजुएट स्कूल के राष्ट्रीय सुरक्षा मामला विभाग में प्रोफेसर हैं जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण एशियाई मामलों के लिए सहायक विदेश मंत्री के रूप में नामित किया है।

ट्रंप ने पॉल कपूर को दक्षिण एशियाई मामलों के प्रमुख के रूप में किया नामित
Paul Kapur: दक्षिण एशियाई सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञ पॉल कपूर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण एशियाई मामलों के लिए सहायक विदेश मंत्री के रूप में नामित किया है। अगर कपूर को सीनेट से मंजूरी मिल जाती है तो वह डोनाल्ड लू की जगह लेंगे। अमेरिकी विदेश विभाग ने जनवरी में पुष्टि की थी कि दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू का कार्यकाल 17 जनवरी, 2025 को समाप्त हो गया है। दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों का ब्यूरो अमेरिका की विदेश नीति और अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिज़स्तान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के साथ अमेरिकी संबंधों से जुड़े मामलों को देखता है।
पॉल कपूर विदेश विभाग के कर्मचारी के रूप में भी दे चुके हैं सेवाएं
भारतीय मूल के कपूर वर्तमान में ‘यूनाइटेड स्टेट्स नेवल पोस्टग्रेजुएट स्कूल’ के राष्ट्रीय सुरक्षा मामला विभाग में प्रोफेसर हैं। उन्होंने वर्ष 2020-21 के दौरान अमेरिकी विदेश विभाग के नीति नियोजन कर्मचारी के रूप में सेवाएं दी। इस विभाग में कपूर दक्षिण और मध्य एशिया, हिंद-प्रशांत रणनीति और अमेरिका-भारत संबंधों से जुड़े मामलों पर काम कर चुके हैं। वह ‘इंडिया, पाकिस्तान एंड द बम: डिबेटिंग न्यूक्लियर स्टेबिलिटी इन साउथ एशिया’ के सह-लेखक और ‘द चैलेंजेज ऑफ न्यूक्लियर सिक्योरिटी: यूएस एंड इंडियन पर्सपेक्टिव्स’ के सह-संपादक भी हैं।’ कपूर ने शिकागो विश्वविद्यालय से पीएचडी की। कपूर रक्षा विभाग के लिए अमेरिका-भारत ट्रैक 1.5 रणनीतिक वार्ता के साथ-साथ दोनों देशों के बीच अन्य वार्ता को दिशा प्रदान की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

इस्तांबुल के मेयर गिरफ्तार, आतंकवाद और भ्रष्टाचार का लगा आरोप....तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन ने कर दिया खेल

कौन हैं सुनीता विलियम्स के माता-पिता, क्या करते हैं पति, जानिए पूरे परिवार के बारे में सबकुछ

VIDEO: लैंडिंग के बाद समुद्र में तैर रहे यान को डॉल्फिन ने घेरा; यूं मनाया सुनीता विलियम्स की वापसी का जश्न

पुतिन को मनाने में कामयाब रहे ट्रंप; यूक्रेन युद्ध का निकाला समाधान! ऊर्जा ठिकानों पर नहीं करेंगे हमला

'वादा किया और वादा निभाया...'; सुनीता विलियम्स की वापसी पर व्हाइट हाउस का बयान आया सामने; ट्रंप ने VIDEO किया शेयर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited