नाइजीरिया में सैन्य टुकड़ी पर हथियारबंद लोगों ने किया हमला, 10 सैनिकों की मौत; कई घायल
Nigeria: बुर्किना फासो से लगती सीमा पर मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भेजी गई सैन्य टुकड़ी पर हमलावरों ने हमला कर दिया जिसमें कम से कम नाइजीरिया के 10 जवान मारे गए।

सैन्य टुकड़ी पर हथियारबंद लोगों ने किया हमला, 10 की मौत
Nigeria: पश्चिमी नाइजीरिया में बुर्किना फासो से लगती सीमा पर मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भेजी गई सैन्य टुकड़ी पर हथियारबंद हमलावरों ने घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें कम से कम 10 जवान मारे गए। नाइजीरिया की सैन्य सरकार ने यह जानकारी दी। सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि तकजात गांव में मवेशी तस्करों को पकड़ने के लिए सैन्य टुकड़ी को सोमवार को तैनात किया गया था। बयान में कहा गया कि अभियान के दौरान अपराधियों के एक समूह ने सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें हमारे 10 सैनिक मारे गए।
जिहादी समूहों के विद्रोह से जूझ रहा देश
बयान में कहा गया कि हमलावर फरार हो गए लेकिन सेना ने मंगलवार को 15 आतंकवादियों को पकड़ लिया और उन्हें मार गिराया। नाइजीरिया और पड़ोसी मुल्क बुर्किना फासो, माली एक दशक से अधिक समय से जिहादी समूहों के विद्रोह से जूझ रहे हैं। कुछ समूह आतंकवादी संगठन अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट से जुड़े हैं। तीनों ही देशों में सैन्य सरकार हैं और उन्होंने सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे फ्रांस के सैनिकों को वापस भेज दिया है। तीनों देशों ने एक नया सुरक्षा गठबंधन स्थापित करके आपसी सहयोग को मजबूत करने का प्रण लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

अगली दौर की बातचीत के लिए रियाद पहुंचा रूसी शिष्टमंडल, अमेरिका के साथ हुई बैठक को यूक्रेन ने बताया 'सकारात्मक'

अफगानिस्तान-पाकिस्तान: एक तरफ दोस्ती पर बात तो दूसरी तरफ सीमा पर झड़प, पाक का दावा- 16 आतंकवादी मारे गए

गाजा में इजरायल के हमले जारी, अस्पताल पर IDF के हमले में प्रमुख कमांडर ढेर, और गहराया संकट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की धमकियों के बीच कनाडा में होगा आम चुनाव, 28 अप्रैल को पड़ सकते है वोट

हमास के हमले के बाद इजराइल ने मचाई गाजा में ऐसी तबाही, अबतक मारे जा चुके हैं 50 हजार से ज्यादा लोग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited