'ईरानी रुकने को तैयार नहीं थे, हमें उन्हें रोका...' Operation Rising Lion पर बोले इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार
Iran-Israel War: इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने ईरान के खिलाफ इजरायल डिफेंस फोर्स के ऑपरेशन राइजिंग लायन'शुरू करने के बाद दुनियाभर के अपने समकक्षों के साथ कॉल करना जारी रखा है। सार ने जर्मन विदेश मंत्री से कहा कि हमने यह फैसला अंतिम समय में लिया, जब सभी दूसरे रास्ते बंद हो चुके थे। पूरी दुनिया ने देखा और समझा कि ईरानी रुकने को तैयार नहीं थे, हमें उन्हें रोकना था।

ईरान के खिलाफ सैन्य अभियान के बाद इजरायली विदेश मंत्री ने बताई हमले की असली वजह
Operation Rising Lion: इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने ईरान के खिलाफ इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) के 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' शुरू करने के बाद दुनियाभर के अपने समकक्षों के साथ मैराथन कॉल करना जारी रखा है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, इसका मकसद ईरानी विनाश के खतरे को दूर करना है। शुक्रवार सुबह गिदोन सार की पहली बातचीत जर्मन विदेश मंत्री वेडेफुल के साथ हुई। सार ने अपने जर्मन समकक्ष को कैबिनेट के सर्वसम्मत फैसले और उसके बाद की आईडीएफ कार्रवाई के बारे में बताया।
सार ने जर्मन विदेश मंत्री से कहा कि हमने यह फैसला अंतिम समय में लिया, जब सभी दूसरे रास्ते बंद हो चुके थे। पूरी दुनिया ने देखा और समझा कि ईरानी रुकने को तैयार नहीं थे, हमें उन्हें रोकना था। लेटेस्ट आईएईए रिपोर्ट ने ईरान के गंभीर उल्लंघनों के बारे में बताया है। हम जानते हैं कि चुनौतीपूर्ण दिन आने वाले हैं, लेकिन हमारे पास कोई और विकल्प नहीं है। इसके बाद सार ने इतालवी विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी के साथ फोन पर बातचीत की।
इस कॉल के बाद इजरायली विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि विदेश मंत्री सार ने अपने इतालवी समकक्ष को कैबिनेट के इस फैसले के बारे में अवगत कराया। उन्हें बताया गया कि ईरान की इजरायल को खत्म करने की योजना को रोकने के लिए कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही ईरान में आईडीएफ के ऑपरेशन के बारे में भी बताया गया। दोनों ने गाजा के मुद्दे पर भी चर्चा की। बातचीत के दौरान मंत्री सा'र ने कहा कि इजरायल भी बंधक समझौते पर पहुंचने में दिलचस्पी रखता है, जिसे हमास ने ठुकरा दिया है।
सार के निर्देशन में विदेश मंत्रालय ने इमरजेंसी फॉर्मेट में काम करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही दुनिया भर में इजरायल के सभी मिशनों को संचालित करने के लिए एक इमरजेंसी सिचुएशन रूम खोला है। बयान में कहा गया कि मिल्ट्री ऑपरेशन के लिए कूटनीतिक वैधता को सक्षम करने को लेकर इजरायल के मिशन सभी क्षेत्रों में कूटनीतिक रूप और मीडिया के माध्यम से काम करेंगे। शुक्रवार को इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने कहा कि उनके देश को खुद की रक्षा करने का अंतर्निहित अधिकार है।
ईरान क्षेत्र को कट्टरपंथी और अस्थिर करने का कर रहा काम: इजरायल
इजरायल के राष्ट्रपति ने कहा कि इंटरनेशनल कम्युनिटी ने देखा है कि पिछले दशकों में, ईरानी प्रशासन अपने सैन्य परमाणु क्षमताओं को बढ़ाने और अपने बैलिस्टिक मिसाइल शस्त्रागार का विस्तार करने के लिए अथक प्रयास करते हुए, अपने प्रॉक्सी के साथ क्षेत्र को कट्टरपंथी और अस्थिर करने का काम जारी रखा है। उन्होंने कहा कि ईरान के नेताओं ने इजरायल को खत्म करने के खुले तौर पर दोहराए गए इरादे को कोई रहस्य नहीं बनाया है। वर्षों से, प्रशासन ने उस दृष्टि को वास्तविकता में बदलने की तैयारी की है। इसहाक हर्जोग ने टिप्पणी की, इजरायल के पास खुद की रक्षा करने का अधिकार और कर्तव्य है। वह हमेशा दृढ़ संकल्प और स्पष्टता के साथ ऐसा करेगा। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह इजरायल के अस्तित्व के लिए परमाणु हथियारों के ईरानी खतरे को कम करने को लेकर एक टारगेटेड मिल्ट्री ऑपरेशन है। इस खतरे को दूर करने के लिए जितने दिन लगेंगे, ऑपरेशन जारी रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

Trump Tariff: नहीं थम रहे ट्रम्प, लगाया कनाडा पर 35% टैरिफ, बाकी देशों पर 20% तक टैरिफ लगाने का प्लॉन

पाकिस्तान: अवामी नेशनल पार्टी के नेता मौलाना खान जेब की हत्या, अज्ञात बंदूकधारियों ने दिया अंजाम

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ 330 दिनों में 2442 हिंसक घटनाएं, हत्या से लेकर बलात्कार तक के मामले शामिल

VIDEO: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी; आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली जिम्मेदारी

असीम मुनीर बनेगा पाकिस्तान का राष्ट्रपति, आसिफ अली जरदारी की होगी छुट्टी? अटकलों के बाद अब एक्टिव हुई शरीफ सरकार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited