इजरायली हमले में ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के चीफ हुसैन सलामी की मौत, सरकारी मीडिया ने की पुष्टि

Operation Rising Lion: ईरान की सरकारी मीडिया ने इजरायली हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कमांडर हुसैन सलामी के मारे जाने की पुष्टि की। बता दें, राइजिंग लायन नामक इस अभियान की घोषणा इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने की थी, जिन्होंने कहा था कि तेहरान से आसन्न परमाणु खतरे को बेअसर करने के लिए यह अभियान जितने दिनों तक आवश्यक होगा, उतना जारी रहेगा।

Hussein Salami

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख हुसैन सलामी इजरायली हमले में मारे गए: रिपोर्ट

Iran-Israel War: ईरान की सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को इजरायली हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कमांडर हुसैन सलामी के मारे जाने की पुष्टि की। ईरानी सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को पुष्टि की कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कमांडर हुसैन सलामी की इजरायली हमले में मौत हो गई। इजरायल ने आज सुबह व्यापक सैन्य अभियान शुरू किया, जिसमें मध्य पूर्व में तनाव में वृद्धि के तहत दर्जनों ईरानी सैन्य और परमाणु-संबंधित स्थलों पर हमला किया गया।

ईरान के सैन्य ढांचे को इजरायल ने बनाया निशाना

राइजिंग लायन नामक इस अभियान की घोषणा इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने की थी, जिन्होंने कहा था कि तेहरान से आसन्न परमाणु खतरे को बेअसर करने के लिए यह अभियान जितने दिनों तक आवश्यक होगा, उतना जारी रहेगा। इजरायल रक्षा बलों ने एक बयान में कहा कि आज ईरान परमाणु हथियार प्राप्त करने के पहले से कहीं अधिक करीब है। ईरानी शासन के हाथों में सामूहिक विनाश के हथियार इजरायल राज्य और व्यापक विश्व के लिए अस्तित्व का खतरा हैं। आज सुबह उत्तर-पूर्वी तेहरान में जोरदार विस्फोट हुए, जिससे ईरानी राजधानी में हड़कंप मच गया और आसमान में धुएं का गुबार उठने लगा, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैल गईं। ये विस्फोट इजरायल के बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान राइजिंग लायन का हिस्सा थे, जिसका लक्ष्य ईरान के सैन्य ढांचे को निशाना बनाना था।

इस बीच, एक ईरानी सुरक्षा सूत्र ने बताया कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाकर शुक्रवार तड़के इजरायल द्वारा किए गए हमले का कठोर जवाब देने की योजना बना रहा है। अधिकारी ने चेतावनी दी कि इजरायल के हमले का जवाब कठोर और निर्णायक होगा, तथा कहा कि जवाबी कार्रवाई की योजना पर उच्चतम स्तर पर चर्चा की जा रही है, हालांकि कोई समयसीमा निश्चित नहीं की गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited