Donald Trump: तीसरे मुकाबले से भागे डोनाल्ड ट्रंप, बोले-कमला हैरिस के साथ अब नहीं होगी तीसरी डिबेट, जीत चुका हूं
US Presidential Election 2024: एबीसी न्यूज चैनल पर दोनों उम्मीदवारों के बीच अर्थव्यवस्था, इमिग्रेशन, अबॉर्शन, टैक्स, फॉरेन पॉलिसी, रूस यूक्रेन और इजरायल-हमास युद्ध पर गर्मागरम बहस हुई। अर्थव्यवस्था और इमिग्रेशन जैसे मसले पर ट्रंप ज्यादा मुखर और प्रभावी तरीके से अपनी बातें रखीं। जबकि कमला अबॉर्शन, टैक्स, युद्ध, लोकतंत्र जैसे मुद्दों पर ज्यादा हावी रहीं।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024
मुख्य बातें
- गत 10 सितंबर को फिलाडेल्फिया में एबीसी न्यूज पर ट्रंप और कमला के बीच हुई तीसरी डिबेट
- ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि कमला के साथ वह तीसरी डिबेट नहीं करेंगे क्योंकि वह जीत चुके हैं
- जानकारों का मानना है कि दूसरी डिबेट में कमला का प्रदर्शन डोनाल्ड ट्रंप से ज्यादा बेहतर रहा
US Presidential Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रेस में शामिल रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि वह डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस के साथ तीसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में शामिल नहीं होंगे। ट्रंप ने कहा कि जून के अंतिम सप्ताह में जो बाइडेन और 10 सितंबर को कमला के साथ हुए प्रेसिडेंशियल डिबेट को वह जीत चुके हैं, ऐसे में तीसरे डिबेट की जरूरत नहीं है। तीसरी बहस में शामिल होने के कमला के अनुरोध को उन्होंने खारिज कर दिया है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए अमेरिका में पांच नवंबर को वोट डाले जाएंगे।
'दो डिबेट मैं जीत चुका हूं'
बीते मंगलवार को फिलाडेल्फिया में एबीसी न्यूज चैनल पर ट्रंप और कमला के बीच दूसरी प्रेसिडेंसियल डिबेट हुई। इस डिबेट में कमला के सवालों पर ट्रंप को बैकफुट पर आते हुए अपना बचाव करना पड़ा। जानकार मान रहे हैं कि डिबेट में कमला का प्रदर्शन ट्रंप से बेहतर रहा। अरिजोना में गुरुवार को एक रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि 'क्योंकि हमारे बीच दो डिबेट हो चुकी है और ये दोनों डिबेट हमारे लिए सफल रहे इसलिए अब तीसरी डिबेट नहीं होगी। तीसरी डिबेट के लिए अब काफी देरी हो चुकी है, वोटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।'
यह भी पढ़ें-रूस के अंदर तक हमला...इसका मतलब होगा कि अमेरिका और यूरोप ने छेड़ दिया है युद्ध, पुतिन ने चेताया
तीसरी डिबेट नहीं होगी-ट्रंप
सोशल मीडिया 'ट्रूथ सोशल' पर अपने पोस्ट में पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि हैरिस ने तीसरी डिबेट का अनुरोध किया है, इसका मतलब है कि मंगलवार को हुई तीसरी डिबेट वह हार चुकी हैं और इस हार से उबरने के लिए वह तीसरी डिबेट चाहती हैं। पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, 'डिबेट के बाद हुए पोल्स बताते हैं कि कॉमरेड कमला हैरिस के खिलाफ मैं जीत चुका हूं और इसके तुरंत बाद ही उन्होंने तीसरी डिबेट की मांग की। अब कोई तीसरी डिबेट नहीं होगी।'
डिबेट में कमला का प्रदर्शन ज्यादा प्रभावी रहा
एबीसी न्यूज चैनल पर दोनों उम्मीदवारों के बीच अर्थव्यवस्था, इमिग्रेशन, अबॉर्शन, टैक्स, फॉरेन पॉलिसी, रूस यूक्रेन और इजरायल-हमास युद्ध पर गर्मागरम बहस हुई। अर्थव्यवस्था और इमिग्रेशन जैसे मसले पर ट्रंप ज्यादा मुखर और प्रभावी तरीके से अपनी बातें रखीं। जबकि कमला अबॉर्शन, टैक्स, युद्ध, लोकतंत्र जैसे मुद्दों पर ज्यादा हावी रहीं। पूरी डिबेट में कमला ज्यादा प्रभावी दिखीं। खासकर 'प्रोजेक्ट 2025' पर ट्रंप घिरते दिखे और उन्होंने खुलकर अपना बचाव किया।
क्या है 'प्रोजेक्ट 2025'
दरअसल, 'प्रोजेक्ट 2025' के बारे में हैरिस ने अमेरिकी लोगों को अगाह करते हुए इसे एक 'खतरनाक प्रोजेक्ट' बताया। 900 पन्नों की इस रिपोर्ट को 'ट्रंप प्रोजेक्ट 2025' बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि यह एक तरह से अगले चार सालों के लिए ट्रंप एडमिनेस्ट्रेशन का 'ब्लू प्रिंट' है। कमला ने दावा किया कि चुनाव जीतने पर ट्रंप इसे प्रोजेक्ट को लागू करेंगे। डिबेट में इस प्रोजेक्ट का नाम आते ही ट्रंप इससे दूरी बनाते दिखे। ट्रंप ने कहा कि उनका इस प्रोजेक्ट से कोई लेना-देना नीहं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इसमें कुछ अच्छी और कुछ बुरी चीजें हैं लेकिन उन्होंने इसे पढ़ा नहीं है और इसे वह पढ़ना भी नहीं चाहते, उनका आगे इसे पढ़ने का इरादा भी नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
Israel-Lebanon War: लेबनान से नागरिकों को सुरक्षित निकालने की कोशिशें जारी, 170 लोगों को लेकर डच फ्लाइट पहुंची स्वदेश
Iran vs Israel: ईरान ने इजरायल को दे दी खुली चेतावनी, गाजा और लेबनान में युद्ध विराम का किया समर्थन
दुबई की एयरलाइन ने पेजर और वॉकी-टॉकी पर लगाया बैन, जानें क्या है इसकी वजह
धर्मपरिवर्तन से मिलेगा जन्नत का टिकट, गैर मुस्लिम को मुस्लिम बनाने से मिलती है खुशी: जाकिर नाइक
इजरायल पर हथियार प्रतिबंध की मांग पर भड़के नेतन्याहू, पश्चिमी देशों को इजरायली पीएम ने दे दिया कड़ा संदेश
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited