दो साल बाद ट्विटर 'X' पर लौटे डोनाल्ट ट्रंप, शेयर की 'मग शॉट' वाली तस्वीर तो मस्क ने दिया रिएक्शन
Donald Trump Mug Shot : गुरुवार का दिन ट्रंप के लिए काफी अहम रहा। उन्हें 2020 के जार्जिया के चुनाव परिणामों को पलटने की साजिश के आरोप में जेल में सरेंडर करना पड़ा। हालांकि, 2 लाख डॉलर का जुर्माना भरने के बाद 20 मिनट के भीतर ही उनकी जेल से रिहाई हो गई।
डोनाल्ड ट्रंप ने शेयर की अपनी 'मगशॉट' तस्वीर।
Donald Trump Mug Shot : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर यानी 'X' पर वापसी हो गई है। करीब दो साल के बाद उन्होंने पहली बार ट्वीट किया है। ट्रंप का यह ट्वीट भी खास है। दरअसल, उन्होंने फुलटॉन काउंटी जेल में खींची गई अपनी 'मगशॉट' तस्वीर शेयर की है। पूर्व राष्ट्रपति के इस ट्वीट पर एलन मस्क ने भी प्रतिक्रया दी है। मस्क ने ट्रंप को री-ट्वीट करते हुए 'नेक्स्ट लेवल' कहा है। 'X'के मालिक के इस ट्वीट के कई मतलब निकाले जा रहे हैं। 'मग शॉट' तस्वीर आमतौर पर किसी आरोपी या सजा मिल चुके शख्स की गिरफ्तारी के बाद लिया जाता है।
जेल में 20 मिनट तक रहे ट्रंप, फिर मिली जमानत
गुरुवार का दिन ट्रंप के लिए काफी अहम रहा। उन्हें 2020 के जार्जिया के चुनाव परिणामों को पलटने की साजिश के आरोप में जेल में सरेंडर करना पड़ा। हालांकि, 2 लाख डॉलर का जुर्माना भरने के बाद 20 मिनट के भीतर ही उनकी जेल से रिहाई हो गई। जेल में अधिकारियों ने आरोपी के रूप में उनकी तस्वीर खींची जिसे 'मगशॉट' कहा जाता है। बाद में अपनी इस तस्वीर को ट्रंप ने ट्विटर पर शेयर किया।
'चुनाव में दखल! कभी सरेंडर नहीं!'
ट्विटर 'X' पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए ट्रंप ने लिखा 'चुनाव में दखल! कभी सरेंडर नहीं!' 2020 के राष्ट्रपति पद चुनाव के नतीजे ट्रंप के खिलाफ गए। इसके बाद चुनाव नतीजों पर अपनी नाखुशी जाहिर करते हुए ट्रंप ने अपने समर्थकों के लिए कई ट्वीट किए। रिपोर्टों के मुताबिक ट्रंप के ट्वीट के बाद उनके समर्थक भड़क गए और छह जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद कैपिटल हिल पर धावा बोल दिया। कैपिटल हिल में समर्थकों ने काफी उत्पात मचाया और हिंसा की। बाद में ट्विटर एवं फेसबुक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर ट्रंप का अकाउंट बंद कर दिया।
अपना सोशल मीडिया 'ट्रूथ सोशल' लेकर आए ट्रंप
इसके बाद ट्रंप ने कहा कि वह अपना सोशल मीडिया लेकर आएंगे। कुछ समय बाद ट्रंप ने अपना सोशल मीडिया 'ट्रूथ सोशल' शुरू किया। इसके बाद वह इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपने समर्थकों से जुड़े और उनसे संवाद किया। 'ट्रूथ सोशल' पर ट्रंप के 6.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। जबकि ट्विटर उनके फॉलोअर्स की संख्या अभी भी 88 मिलियन बनी हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Afghanistan: काबुल में बड़ा बम धमाका, तालिबानी सरकार के मंत्री हक्कानी समेत कई लोगों की मौत
हिंदू पुजारी चिन्मय दास को राहत दिलाने की एक और कोशिश नाकाम, वरिष्ठ वकील का दावा -कोर्ट के बाहर उन पर हमला हुआ
Israel Attack On Gaza: इजरायल ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हमले, अटैक में अब तक 29 फिलिस्तीनियों की मौत
कछुओं को छिपाकर यात्रा कर रहा था भारतीय नागरिक, सिंगापुर में हुई 16 माह की कैद; जानें पूरा मामला
रूस-यूक्रेन के बीच कब शुरू होगी वार्ता? पोलैंड के प्रधानमंत्री ने दी यह जानकारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited