6,000mAh की काफी बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ ये नया स्मार्टफोन, कीमत 8,499 रुपये

Infinix Hot 12 Play बजट स्मार्टफोन को भारत में सोमवार को लॉन्च किया गया। इस फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम रखी गई है। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। थाईलैंड में इसे कुछ हफ्ते पहले लॉन्च किया गया था।

Infinix Hot 12 Play
Photo Credit- Infinix  
मुख्य बातें
  • Hot 12 Play के सिंगल 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है
  • इसकी बिक्री 30 मई से फ्लिपकार्ट से की जाएगी
  • डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड XOS 10 पर चलता है

Infinix Hot 12 Play बजट स्मार्टफोन को भारत में सोमवार को लॉन्च किया गया। इस फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम रखी गई है। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। थाईलैंड में इसे कुछ हफ्ते पहले लॉन्च किया गया था। अब इसे भारतीय बाजार में Infinix Hot 11 Play के अपग्रेड के तौर पर पेश किया गया है। 

Hot 12 Play के सिंगल 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है। ये फोन की इंट्रोडक्टरी कीमत है। फिलहाल ये साफ नहीं है कि मौजूदा कीमत कब तक जारी रहेगी। इसकी बिक्री 30 मई से फ्लिपकार्ट से की जाएगी। इसे शैंपेन गोल्ड, डेलाइट ग्रीन, होराइजन ब्लू और रेसिंग ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

Microsoft के फाउंडर बिल गेट्स करते हैं Samsung के इस फोल्डेबल फोन का इस्तेमाल

Infinix Hot 12 Play के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड XOS 10 पर चलता है। इसमें 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82-इंच फुल-HD+ (1,640x720 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर UniSoc T610 प्रोसेसर मौजूद है। यहां 3GB तक वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया मौजूद है। 

Infinix Hot 12 के रियर में फोटोग्राफी के लिए क्वॉड LED फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा और एक डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

Samsung Galaxy M53 5G और Galaxy M33 5G का ये नया वेरिएंट हुआ भारत में लॉन्च

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, WCDMA, GSM, Wi-Fi 02.11 a/b/g/n, Bluetooth v5 और GPS/ A-GPS का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Infinix Hot 12 की बैटरी 6,000mAh की है और यहां 10W स्टैंडर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

अगली खबर