IND W vs SA W Womens ODI World Cup 2025 Highlights: डी क्लर्क ने खेली ऐतिहासिक पारी, द.अफ्रीका ने रोमांचक तरीके से भारत को दी मात
IND W vs SA W India Banam South Africa Highlights: भारतीय महिला टीम को द.अफ्रीका के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है। आइए जानते हैं मैच की टॉप हाईलाइट्स
IND W vs SA W Womens ODI World Cup 2025 Highlights: डी क्लर्क ने खेली ऐतिहासिक पारी, द.अफ्रीका ने रोमांचक तरीके से भारत को दी मात
IND W vs SA W Highlights: नेदिन डि क्लर्क के तूफानी अर्धशतक और क्लो ट्रायोन के ऑलराउंड प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप में बृहस्पतिवार को भारत को यहां तीन विकेट से हरा दिया।भारत के 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डि कलर्क ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के दौरान 54 गेंद में आठ चौकों और पांच छक्कों से नाबाद 84 रन बनाने के अलावा ट्रायोन (49) के साथ सातवें विकेट के लिए 69 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका को 48.5 ओवर में सात विकेट पर 252 रन के स्कोर तक पहुंचाकर जीत दिलाई। कप्तान और सलामी बल्लेबाज लॉरा वोलवार्ट ने भी 70 रन की उम्दा पारी खेली।
इससे पहले बाएं हाथ की स्पिनरों ट्रायोन (32 रन पर तीन विकेट) और नोनकुलुलेको मलाबा (46 रन पर दो विकेट) ने बीच के ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों पर शिकंजा कसते हुए स्कोर छह विकेट पर 102 रन कर दिया लेकिन ऋचा घोष (94 रन, 77 गेंद, 11 चौके, चार छक्के) और स्नेह राणा (33 रन, 24 गेंद, छह चौके) ने आठवें विकेट के लिए 53 गेंद में 88 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की जिससे मेजबान टीम 251 रन तक पहुंचने में सफल रही। ऋचा ने अमजोत कौर (13) के साथ भी सातवें विकेट के लिए 51 रन जोड़े।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच अब तक 33 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 20 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि दक्षिण अफ्रीका को 12 मुकाबलों में सफलता मिली है। एक मैच बिना परिणाम के समाप्त हुआ।इस रिकॉर्ड से साफ है कि भारत का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ऐसी टीम है जो किसी भी दिन किसी भी विपक्षी को चुनौती दे सकती है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड (IND W vs SA W Squad)
भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़।
दक्षिण अफ्रीकी टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, मारिजैन काप, ताजमिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसन, एनेके बॉश, मसाबाता क्लास, सुने लुस, काराबो मेसो, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शांगासे।
IND W vs SA W Womens World Cup 2025 Live Score: भारत की हालत खराब
भारतीय टीम की हालत खराब हो गई है। टीम के 6 विकेट गिर गए हैं टीम की तरफ से ऋचा घोष और अमनजोत क्रीज पर हैं।IND W vs SA W Womens World Cup 2025 Live Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। टीम की तरफ से प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना क्रीज पर मौजूद हैं।IND W vs SA W Womens World Cup 2025 Live Score:
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणीIND W vs SA W Womens World Cup 2025 Live Score: द.अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
द.अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।IND W vs SA W Womens World Cup 2025 Live Score: मैदान गिला होने के चलते टॉस में देरी
मैदान गिला होने के चलते टॉस में देरी हो गई है और अब ये 3:30 बजे हो सकता है।IND W vs SA W Womens World Cup 2025 Live Score: लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है
भारत और द.अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे महिला विश्व कप 2025 के मैच के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है।विमेंस वर्ल्ड कप 2029 में बढ़ जाएगा रोमांच, आईसीसी ने उठाया बड़ा कदम
INDA vs SAA: दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक मजबूत स्थिति में भारत ए, काम नहीं आई एकरमैन की पारी
IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को थमाई एक और हार, कार्तिक की कप्तानी में जीत से आगाज
Asia Cup Rising Stars: एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में पाक टीम कप्तानी करेंगे इरफान
IND Vs PAK Live Score, Hong Kong Sixes लाइव स्कोर: बारिश के कारण खेल रुका - पाकिस्तान को 18 गेंदों में 46 रन चाहिए, PAK Score 41-1
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited