IPL 2025: आईपीएल से बाहर हुआ भारत का सबसे तेज गेंदबाज, चेतन सकारिया ने किया रिप्लेस

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले केकेआर को एक बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज उमरान मलिक चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह केकेआर ने रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर इस बार नए कप्तान के नेतृत्व में उतरेगी।

Umran Malik Ruled Out from Ipl 2025 Chetan Sakariya Replace Him For Kkr

चेतन सकारिया (साभार-X)

IPL 2025: आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले अजिंक्य रहाणे की केकेआर टीम को एक बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज उमरान मलिक आईपीएल के 18वें सीजन से बाहर हो गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी चरण के लिए मध्यम गति के गेंदबाज उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया को चुना है। उमरान चोट के कारण पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं।

आईपीएल में उमरान 2021 से 2024 तक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा रहे थे। इस बार के मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने उन्हें 75 लाख रुपये में खरीदा था। मलिक ने अपने छोटे से करियर में अपनी तेज गेंदबाजी से अलग पहचान बनाई थी। उन्होंने अब तक खेले गए 26 मैच में 29 विकेट चटकाए हैं और उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 25 रन देकर 5 विकेट है। वह भारत के लिए 10 वनडे और 8 टी20 मैच में क्रमश: 13 और 11 विकेट चटका चुके हैं।

सकारिया ने एक वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और आईपीएल के 19 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 20 विकेट लिए हैं।

बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज सकारिया 75 लाख रुपये में केकेआर में शामिल हुए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited