रोहित 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं, कोच ने लगाया अफवाहों पर विराम
रोह्त शर्मा के वनडे वर्ल्ड कप खेलने को लेकर कोच दिनेश लाड ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में रोहित ने बताया था कि वह खुद को फिट रखने की कोशिश करेंगे, लेकिन अब उनके कोच ने सारी अफवाहों पर विराम लगा दिया।

दिनेश लाड, रोहित के कोच (साभार-X)
छह महीने में दो आईसीसी खिताब जीतकर संन्यास की अटकलों को खारिज करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए उनके बचपन के कोच दिनेश लाड ने कहा कि अभी उसे वनडे विश्व कप जीतना बाकी है। लाड ने भाषा से कहा ,‘‘ निश्चित तौर पर अभी उसके भीतर काफी क्रिकेट बाकी है। आपने चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल की उसकी पारी देखी होगी जिसमें उसने पक्के क्रिकेट शॉट खेले और एक भी खराब शॉट नहीं था।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ उसने 2023 वनडे विश्व कप से पहले अपने खेल में बदलाव किया और उसका फोकस अच्छी शुरूआत देने पर ही रहा , बड़े शतकों पर नहीं ताकि टीम को फायदा हो।’’चैम्पियंस ट्रॉफी में तीसरी बार खिताब जीतने से पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि क्या रोहित का यह आखिरी टूर्नामेंट होगा । घरेलू टेस्ट श्रृंखला में हार, आस्ट्रेलिया दौरे पर मिली हार के बाद रोहित के फॉर्म और फिटनेस पर सवाल उठे और उनके वजन को लेकर भी काफी बातें हुईं।
पिछले साल भारत को टी20 विश्व कप दिलाने वाले रोहित ने हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 76 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई । फाइनल के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह अभी संन्यास लेने नहीं जा रहे। लाड ने कहा ,‘‘ जब उसने टी20 विश्व कप जीतने के बाद उस प्रारूप से विदा ली तो मुझे पता था कि उसे दो टूर्नामेंट अभी और जीतनी थी । एक विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और दूसरा वनडे विश्व कप । दुर्भाग्य से इस बार हम डब्ल्यूटीसी फाइनल में नहीं पहुंच सके, लेकिन अभी वनडे विश्व कप 2027 में होना है और उसका यह सपना पूरा हो सकता है।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ 2009 से 2011 तक उसका फॉर्म उतना अच्छा नहीं था जिससे उसे 2011 विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली । उसके बाद उसने वनडे में तीन दोहरे शतक लगाये । टेस्ट में पदार्पण में शतक लगाया । टी20 में रिकॉर्ड बनाया।’’ उन्होंने कहा,‘‘ वनडे विश्व कप 2019 में उसके पांच शतक जमाने के बावजूद भारत सेमीफाइनल में हार गया। वह हारने के बाद काफी दुखी था। 2023 में दस मैच जीतने के बावजूद आखिरी बाधा पार नहीं कर पाये और एक बार फिर खिताब से चूक गया। मुझे लगता है कि वह 2027 विश्व कप खेल सकता है।’’
बरसों पहले स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में क्रिकेट के कारण रोहित को लेकर आये लाड इस बात से काफी प्रभावित हैं कि सोशल मीडिया ट्रोलिंग, आलोचना और वजन को लेकर टिप्पणी के बावजूद रोहित अविचलित रहे। उन्होंने कहा ,‘‘ रोहित ने इस पर ध्यान ही नहीं दिया। उसने सुपरस्टार्स से भरी भारतीय टीम की जिस तरह से कप्तानी की, वह काबिले तारीफ है । उसने हर मैच में अच्छे बदलाव किये, बल्लेबाजी में अच्छी शुरूआत दी।’’
उन्होंने कहा कि उसका सबसे बड़ा गुण उसका आत्मविश्वास है।
उन्होंने बताया ,‘‘ एक बार मुंबई में एक महत्वपूर्ण स्कूली मैच के दौरान 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हमने चार विकेट 30 रन पर गंवा दिये थे । मैने उससे कहा कि हमें यह मैच जीतना ही है तो उसका जवाब था कि मुझ पर भरोसा रखिये, हम जीतेंगे । उसने 160 रन बनाये और हम वह मैच जीत गए।’’ लाड ने कहा ,‘‘एक और किस्सा है जब वह छोटा ही था और मुंबई अंडर 19 के लिये चुना गया था । एक जगह मर्सीडीज पार्किंग में खड़ी थी और उसने मुझसे कहा कि एक दिन मैं यह गाड़ी खरीदूंगा । मैने उससे कहा कि पता है कि यह कितनी महंगी कार है लेकिन आज उसके पास ऐसी कई कारें हैं । यह बताता है कि उसे शुरू से विश्वास था कि अपनी तकदीर वह खुद लिखेगा।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

CSK vs PBKS Dream11 Prediction: चेन्नई और पंजाब का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

Happy Birthday Rohit Sharma: 38 साल के हुए चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा, जानें हिटमैन से जुड़ी 5 खास बातें

CSK vs PBKS Pitch Report: चेन्नई और पंजाब के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

Who Won Yesterday IPL Match 29 April 2025, DC vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दी दिल्ली कैपिटल्स को मात, देखें मैच हाइलाइट्स और सभी डिटेल्स

Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में जोश हेजलवुड टॉप पर, इन 5 गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited