India vs West Indies 1st T20I Preview: आज होगा भारत-वेस्टइंडीज पहला टी20 मुकाबला, जानिए इस मैच की सभी जरूरी जानकारी

IND vs WI 1st T20 Preview: टरूबा के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उतरेगी, जबकि कैरेबियाई टीम की अगुवाई करेंगे रॉवमैन पॉवेल। आइए जानते हैं इस पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से जुड़ी सभी अहम व दिलचस्प बातें।

IND vs WI 1st T20 Match Preview Today

भारत-वेस्टइंडीज पहले टी20 मैच का प्रिव्यू (AP)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज
  • आज खेला जाएगा टी20 सीरीज का पहला मैच
  • हार्दिक पांड्या करेंगे टीम इंडिया की अगुवाई

IND vs WI 1st T20I Preview Today: वनडे सीरीज जीतने के 48 घंटे के भीतर भारतीय क्रिकेट टीम अब टी20 प्रारूप में ढलते हुए पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में बृहस्पतिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेगी तो युवा खिलाड़ियों के लिये यह खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा। भारत ने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला 2-1 से जीती और टी20 प्रारूप में भी उसका पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है। टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।

IND vs WI 1st T20I Pitch Report, Weather: यहां क्लिक करके जानिए इस मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के दम पर वर्मा और जायसवाल को पहली बार भारतीय टी20 टीम में मौका मिला है और वे इसका पूरा फायदा उठाना चाहेंगे । दूसरी ओर अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने पहली बैठक में संजू सैमसन पर भरोसा जताया है जिस पर यह विकेटकीपर बल्लेबाज खरा उतरना चाहेगा । रवि बिश्नोई की टीम में वापसी हुई है जो युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के साथ स्पिन की बागडोर संभालेंगे।

IND vs WI 1st T20 Playing 11: भारत-वेस्टइंडीज पहले टी20 में कैसी हो सकती है प्लेइंग-11, यहां जानिए

भारतीय शीर्षक्रम में ईशान किशन, शुभमन गिल और जायसवाल जैसे बल्लेबाज हैं जबकि मध्यक्रम में हार्दिक और सूर्यकुमार यादव के रहते बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत लग रहा है । सिक्के की उछाल पक्ष में रहने पर भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सक्षम है । वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में तीन विकेट लेने वाले मुकेश कुमार के अलावा भारत के पास तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और आवेश खान जैसे गेंदबाज हैं । अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के मद्देनजर ये अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे।

जहां तक वेस्टइंडीज का सवाल है तो टेस्ट और वनडे श्रृंखला हारने के बाद उसका मनोबल वैसे ही गिरा हुआ है । रोवमैन पॉवेल की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम को मजबूती देने के लिये शाइ होप और तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस को बुलाया गया है। वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के कप्तान रहे होप ने आखिरी बार टी20 पिछले साल कोलकाता में भारत के खिलाफ खेला था । वहीं थॉमस ने आखिरी टी20 दिसंबर 2021 में कराची में खेला था। श्रृंखला के अगले दो मैच छह और आठ अगस्त को गयाना में और आखिरी दो मैच 12 और 13 अगस्त को फ्लोरिडा में खेले जायेंगे।

IND vs WI 1st T20I Live Score Streaming: पहले टी20 मुकाबले को कब और कहां देखें, यहां जानिए

दोनों टीमें

भारत

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन , शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल,कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार ।

वेस्टइंडीज

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायेर, जैसन होल्डर, शाइ होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेद मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस ।

मैच कितने बजे शुरू होगा: पहला टी20 भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से शुरू होगा। टॉस 7.30 बजे होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited