घर में सीढ़ी सभी के होती है, लेकिन यदि ये वास्तु के अनुसार न बनाई गई हो तो कई समस्याओं की वजह भी बनती है। वास्तु शास्त्र में सीढ़ियों को तरक्की और विकास का सूचक माना गया है। सीढ़ी यदि वास्तु नियमों के अनुसार बनी हो, तो उसमें रहने वाले पूरे परिवार का विकास होता है और यदि वास्तु के विपरीत बनी हो तो इसके उलट घर में हमेशा असफलता और तंगी का माहौल बना रहता है। इसलिए सीढ़ियों को बनाते समय वास्तु के नियम का पालन करें और यदि सीढ़ियां बन गईं हैं तो घबराएं नहीं, कुछ आसान से उपाय करके आप वास्तु के इस दोष से बच सकते हैं।
ऐसे बचें सीढ़ियों के वास्तु दोष से
सीढ़ी बनातें समय ध्यान दें ये बात
तो वास्तु के इन दोषों का ध्यान रखकर आप अपने घर में सीढ़ी बनवाएं। यदि दोष हो तो उसे दूर करने का प्रयास करें।