मुंबई: भगवान शिव के भक्तों के बीच श्रावण (सावन) के महीने को बहुत शुभ माना जाता है। इस दौरान ज्योतिर्लिंग मंदिरों में श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचते हैं जिसमें गुजरात में सौराष्ट्र क्षेत्र स्थित सोमनाथ मंदिर भी शामिल है। आइए एक नजर डालते हैं वेरावल के पास स्थित शिव को समर्पित वास्तु के शानदार नमूने और सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक सोमनाथ मंदिर जुड़े कुछ रोचक तथ्यों पर।
सोमनाथ क्षेत्र भगवान कृष्ण के भक्तों के लिए डरावनी याद वाली जगह है। यहां श्री कृष्ण को भालका तीर्थ स्थल पर पैर में तीर मारा गया था और कथाओं के अनुसार इसी के साथ भगवान ने अपनी देह त्याग दी थी।