बरसों पहले मिस यूनिवर्स का ताज पहने ऐसी दिखती थीं सुष्मिता सेन, सरोजिनी के कपड़े तो दर्जी से जुराब सिलवाकर लूटी थी महफिल.. आज ऐसा है हाल

मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स 1994 का खिताब जीते इस साल सुष्मिता सेन को 31 बरस पूरे हो चुके हैं। सुष्मिता के क्राउनिंग मोमेंट की फोटोज तो उनकी ड्रेसेस आज तक सुर्खियों में रहती है। सुष्मिता के विनिंग गाउन्स के डिजाइन तो बनावट बहुत ही देसी लेकिन सालों साल याद रहने वाली थी। देखें उन दिनों में वे कैसे कपड़े पहना करती थीं, तो मिस इंडिया 1994 फोटो, सुष्मिता सेन की फोटो।

मिस यूनिवर्स 1994
01 / 05

मिस यूनिवर्स 1994

आज के दिन ही 31 साल पहले सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज पहन देश का नाम दुनिया भर में रोशन किया था। बहुत ही खूबसूरत से गाउन ड्रेस में नेचुरल ब्यूटी सुष्मिता ने अपनी सुंदरता तो सोच-समझ का अनोखा रूप दिखाया था। मिस यूनिवर्स की एनिवर्सरी मना रही सुष्मिता ने अपनी हालिया साड़ी वाली फोटो शेयर की है, इन 31 सालों में सुष्मिता का ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक रहा है।

ब्रह्मांड की सबसे खूबसूरत लड़की
02 / 05

ब्रह्मांड की सबसे खूबसूरत लड़की

मिस यूनिवर्स के लिए सुष्मिता ने खास सिल्वर गोल्डन वेलवेट सिल्क तो गोल्डन जरी लेस वाला फ्रंट स्लिट कट गाउन पहना था। जिसका ब्रॉड गोल गला तो सिल्क के ग्लव्स का लुक कमाल था। सुष्मिता का लुक तो क्राउनिंग मोमेंट का आज तक मुकाबला नहीं है।

गजब थे सारे लुक्स
03 / 05

गजब थे सारे लुक्स

सुष्मिता के इवेंट में पहने हुए सारे ही गाउन ड्रेसेस एकदम कमाल के थे। ब्लैक बो प्लीट स्लीव्स वाला ये स्वीटहार्ट ऑफ शोल्डर गाउन अपने आप में ही मास्टरपीस लग रहा है। इसपर किया वर्क और उसके साथ मिनिमल ज्वेलरी तो मिस यूनिवर्स का ताज खूब सज रहे हैं।

वाइट ब्यूटी
04 / 05

वाइट ब्यूटी

उन दिनों में सुष्मिता ताज पहने किसी रॉयल प्रिंसेस से कम नहीं लगती थीं। इस वाइट गाउन ड्रेस में तो वे बार्बी डॉल ही लग रही हैं।

मिस इंडिया 1994
05 / 05

मिस इंडिया 1994

मिस यूनिवर्स के साथ 1994 में ही सुष्मिता ने मिस इंडिया भी जीता था। जिसके लिए उन्होने सरोजिनी से कपड़ा लाकर घर के नीचे बैठे दर्जी से ड्रेस सिलवाई थी। वहीं नई जुराब लाकर उसे काटकर हैंड ग्लव्स बनाए थे। सुष्मिता की खूबसूरती इस ब्लैक ड्रेस, मिनिमल ज्वेलरी तो क्राउन में चांद से भी ज्यादा सुंदर है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited