अब्बू की लाश देखकर पागल सी हो गई थीं शाहरुख खान की बहन शहनाज, 65 साल में दिखती हैं ऐसी
Shah Rukh sister Shenaz Lalarukh Khan story and pics: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हैं, जिनके करोड़ों फैंस हैं। शाहरुख खान के ये फैंस उनकी जिंदगी के बारे में हर बड़ी बात जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इन फैंस को भी किंग खान की बड़ी बहन शहनाज लालारुख खान (Shehnaz Lalarukh Khan) के बारे में नहीं पता है जो पिता की मृत्यु के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं।

पिता की मौत के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं शाहरुख खान की बहन शहनाज... सालों लग गए ठीक होने में...
Shah Rukh sister Shenaz Lalarukh Khan story and pics: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने बचपन में ही अपने माता-पिता को खो दिया था, जिसके बाद से ही वो खुद ही खुद का ख्याल रखते आ रहे हैं। वक्त ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया, जिसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा लेकिन वक्त ने उन्हें एक ऐसा घाव दिया है जो शायद कभी भी भर न सके। शाहरुख खान के पिता की मौत के बाद उनकी बहन शहनाज लालारुख खान मानसिक परेशानियों से जूझने लगी थीं, जिससे पूरी तरह से उबरने में उन्हें सालों लग गए। शाहरुख खान की बहन शहनाज 65 साल की हो चुकी हैं लेकिन अब भी भाई के परिवार के साथ ही रहती हैं। आइए आपको गुमनामी में जिंदगी जी रही शाहरुख खान की बड़ी बहन शहनाज लालारुख खान की जिंदगी के बारे में बताते हैं...

छोटे पर ही हो गई थी शाहरुख खान के पिता की मौत
अभिनेता शाहरुख खान के पिता की मृत्यु तब हो गई थी जब वो बहुत छोटे थे। पिता की मौत के बाद उनकी मां ने घर संभाला और उन्हें बड़ा किया। पिता की मौत के बाद जहां किंग खान को सारी दुनिया से खुद लड़ना पड़ा, वहीं अपनी बड़ी बहन शहनाज का भी ख्याल रखना पड़ा, जो अब्बू की लाश देखकर पागल सी हो गई थीं।

पिता की मौत नहीं झेल पायी शहनाज लालारुख खान
शाहरुख खान और शहनाज ने जब पिता को खोया तो दोनों ही काफी छोटे थे। शहनाज उस वक्त घर से बाहर गई हुई थीं, जब पिता की मौत हुई। जब वो घर लौटकर आईं और उन्होंने पिता की लाश देखी तो वो खुद पर काबू न कर पायीं। पिता की मौत के सदमे ने उन्हें गहरा धक्का दिया।

पिता की मौत के बाद मानसिक बीमारी का सामना करने लगी शहनाज
पिता की मौत के बाद शहनाज पागल सी हो गई थीं। लम्बे समय तक वो इस सदमे से बाहर न आ सकी। इस बीमारी ने उन्हें सालों तक जकड़े रखा और लम्बे समय तक उनका इलाज चला। शाहरुख खान ने इस दौरान बहन का पूरा ख्याल रखा।

लम्बे समय तक चला शहनाज लालारुख खान का इलाज
ऐसा बताया जाता है कि पिता की मौत के सदमे में शहनाज गंभीर रूप से बीमार हो गईं। ये सदमा उनके दिमाग पर इस कदर असर कर गया कि अगले 2-3 साल तक उनका इलाज ही चलता रहा। लम्बे वक्त तक इलाज करवाने के बाद वो थोड़ी ठीक हुईं।

शाहरुख खान ने कभी नहीं छोड़ा बहन शहनाज का हाथ
जिस वक्त शाहरुख खान की बहन शहनाज दिमागी बीमारी से जुझ रही थीं, उस वक्त वो खुद स्ट्रगल कर रहे थे। चारों तरफ से परेशानियों से जूझ रहे शाहरुख खान ने हर परेशानी का सामना किया लेकिन कभी भी बहन का हाथ नहीं छोड़ा।

शाहरुख खान के बच्चों ने भी रखा शहनाज का खास ख्याल
शाहरुख खान की कम उम्र में ही शादी हो गई थी, जिस कारण उनके बच्चे भी जल्दी हो गए। ये दोनों चीजें शहनाज के लिए अच्छी साबित हुईं क्योंकि गौरी और बच्चों ने शहनाज का खास ख्याल रखा, जिस कारण वो मानसिक बीमारी से जल्दी निकल पायीं।

मुश्किल ने सभी ने थामें रखा सबने एक-दूसरे का हाथ
जब खान परिवार मुश्किलों से लड़ रहा था तब किसी ने भी एक-दूसरे का हाथ नहीं छोड़ा था। खान परिवार की यही खासियत उन्हें बड़ा बनाती है कि चाहें कितनी भी परेशानियां हो लेकिन हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहो।

65 साल की हुईं शहनाज लालारुख खान
शाहरुख खान की बड़ी बहन शहनाज लालारुख खान 65 साल की हो चुकी हैं। शाहरुख खान ने जिन चुनौतियों सा सामना करने के बाद परिवार को एकजुट रखा, उसके लिए उनकी तारीफ होनी ही चाहिए। शाहरुख की वजह से ही शहनाज लालारुख खान दुनिया की सारी खुशियां महसूस कर पाती हैं।

केएल राहुल की सेंचुरी पर सामने आई अन्ना की पहली प्रतिक्रिया

गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले ही मैच में बना दिया इतिहास

भरी जवानी में भी दाढ़ी पर नहीं आते बाल? काली-घनी बीयर्ड के लिए लड़के ट्राई कर लें ये वाले नुस्खे

डोनट के बीच में छेद क्यों किया जाता है, बड़े-बड़े भुक्खड़ भी नहीं जानते, मगर आप जान लीजिए

ये है मोहब्बतें की रूही को 12वींं में मिले इतने नंबर, एक्टिंग के साथ पढ़ाई में भी जलवा

पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोषी का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

MP वालों के लिए अच्छी खबर... अब हॉस्पिटल में ही मिलेगा बर्थ सर्टिफिकेट, नहीं करनी होगी बेवजह दौड़भाग

'अपने घरों में रहें भारतीय...', कतर में ईरानी हमलों के बाद दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

किस मिसाइल से ईरान ने बोला अमेरिकी एयरबेस पर हमला, कतर के बाद UAE ने भी एयरस्पेस किया बंद

Delhi News: बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने आया प्रेमी, कहासुनी होने पर 5वीं मंजिल से फेंका नीचे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited