Merry Christmas 2024 Wishes Images: क्रिसमस पर पार्टी का मजा होगा डबल, बस अपनों को भेजें ये बधाई संदेश, दिल से कहें Merry Christmas Friend

Happy Christmas 2024 Hindi Wishes, Messages, Greeting, Quotes, Status, Merry Christmas Wishes Christmas Ki Shubhkamnaye Sandesh: आज क्रिसमस का त्योहार दुनिया भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर अगर आप अपने दोस्त, रिश्तेदारों को क्रिसमस की बधाईयां में देना चाहते हैं तो यहां क्रिसमस के कुछ चुनिंदा शुभकामना संदेश दि गए हैं।

Happy Christmas 2024 Hindi Wishes, Quotes And Shayari

Happy Christmas 2024 Hindi Wishes, Quotes And Shayari

Happy Christmas 2024 Hindi Wishes, Messages, Greeting, Quotes, Status, Merry Christmas Wishes Christmas Ki Shubhkamnaye Sandesh: ईसाई धर्म के अनुसार 25 दिसंबर यानि आज ही के ही दिन यीशु मसीह का जन्म हुआ था। इस खास दिन को दुनियाभर में लोग क्रिसमस के रूप में मनाते हैं। इस दिन घर, स्कूल और ऑफिस को सजाया जाता है। एक-दूसरे को गिफ्ट देकर खुशियां बांटी जाती हैं। इतना ही नहीं, केक काटकर यीशु का बर्थडे मनाया जाता है। क्रिसमस से पहले ही त्योहार की धूम देखने को मिल रही थी, और अब क्रिसमस के दिन तो माहौल ही कुछ और है। ऐसे में अगर आप किसी अपने को क्रिसमस की खास बधाई देना चाहते हैं तो यहां क्रिसमस के लिए ही खास टॉप 10 शुभकामनाएं (Christmas Ki Shubhkamnaye Hindi Mein) और बधाई संदेश हैं। इन मैसेज को सुनकर आपके अपनों का चेहरा खुशी से खिल उठेगा। यहां देखें बधाई संदेश-

Christmas Ki Badhai in Hindi

1) होगी रोशनी, सजेंगे घर और बाजार,

मिलकर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार,

देखो आ रहा है क्रिसमस लेकर अपने संग,

ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमंग।

क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई।

2) बच्चों का दिन, तोहफों का दिन

सांता आएगा, कुछ तुम्हें देकर जाएगा,

भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,

यह सादगी यीशु सभी को सिखाएगा।

क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई।

3) होगी रोशनी, सजेंगे घर और बाजार,

मिलकर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार,

देखो आ रहा है क्रिसमस लेकर अपने संग,

ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमंग।

Merry Christmas!

Merry Christmas Quotes in Hindi

4) सांता लाए आपके लिए उपहार,

जीवन में हो बस प्यार ही प्यार,

सब करें आपको दुलार,

क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार।

हैप्पी क्रिसमस डे

5) देवदूत बनके कोई आएगा,

सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जाएगा,

क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,

तोहफा और खुशियां दे जाएगा।

हैप्पी क्रिसमस डे

Happy Christmas Wishes 2024

6) क्रिसमस का उमंग और उत्साह,

हमेशा आपके जीवन को,

खुशियों से सराबोर रखे।

क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई।

7) जीसस का हाथ हो

जीसस का साथ हो

जीसस का निवास हो

आपके जीवन में

प्रकाश ही प्रकाश हो।

हैप्पी क्रिसमस 2024

8) खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते

सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,

हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,

खुशबू फुल का साथ निभाए जिस तरह।

क्रिसमस की शुभकामनाएं

9) गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार,

हमने आपके लिए ये पैगाम भेजा है।

हैप्पी क्रिसमस डे

10) सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार

आनेवाला हर दिन लाए खुशियां हजार,

इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,

क्रिसमस का हम सब करे स्वागत।

मैरी क्रिसमस दोस्त

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited