Happy Birthday Wife Wishes, Images: तू है तो फिर और क्या चाहिए...मोहब्बत भरे विशेज, इमेजेस और कोट्स से दें अपनी दिलरुबा को जन्मदिन की बधाई

Happy Birthday Wife Wishes, Images, Quotes, Status In Hindi: यहां हम आपकी दिलरुबा के जन्मदिन को खास बनाने के लिए शानदार विशेज, इमेजेस, कोट्स और शायरी लेकर आए हैं। इसे अपनी वाइफ को भेज आप जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं। यहां देखें प्यार भरे विशेज, इमेजेस, कोट्स और शायरी।

author-479258132

Updated Jun 9, 2023 | 02:32 PM IST

Happy Birthday Wishes For Wife

Happy Birthday Wishes For Wife: इन प्यार भरे मैसेजेस से दें अपनी पत्नी को जन्मदिन की बधाई

Happy Birthday Wife Wishes, Images, Quotes, Status In Hindi: तू है तो फिर और क्या चाहिए, ना किसी की दुआ और ना दवा चाहिए..पति पत्नी की रिश्ता भी कुछ यूं ही (Happy Birthday Wishes For Wife) होता है। यही एकमात्र एक ऐसा रिश्ता है, जो हर वक्त आपके साथ रहता है। कितनी भी मुसीबत क्यों ना आ जाए आपकी मोहब्बत ही होती है, जो जीवनभर आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी (Happy Birthday Wife Wishes In Hindi) रहती है। आपके हर सुख दुख की सहभागी होती हैं, उनके बिना इस जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। उनके आने से जीवन खिल उठता है। वह अक्सर काम की व्यस्तता व दूसरों का ख्याल रखते रखते अपने खास दिन को भूल जाती हैं। ऐसे में यहां हम आपके हमसफर के जन्मदिन को खास बनाने के लिए शानदार कोट्स लेकर (Happy Birthday Wife Wishes) आए हैं। इसे अपनी वाइफ से बयां कर आप इस दिन को और भी खास बना सकते हैं।

Happy Birthday Wife Wishes, Images, Quotes, Status

मैं दुआ करता हूँ कि तुम्हें अपने जन्मदिन पर उस से भी ज्यादा ख़ुशी मिले जितनी तुम मुझे देती हो।
Happy Birthday My Love
जिस दिन तुमने मुझसे शादी की,
उसके बाद से मुझे अपने जीवन का सही अर्थ मिला।
Happy Birthday My Love

Happy Birthday Wishes For Wife

मेरी ज़िन्दगी में आने और उसे रंगीन
बनाने के लिए शुक्रिया। हैप्पी बर्थडे जान।
आप वो उपहार हो जिसे मेरे लिए स्वर्ग से भेजा गया है..
तुम्हारी मुस्कान मेरे दिल को छू जाती है और
तुम मुझे पूरा बना देती हो।
Happy Birthday My Love

Happy Birthday Quotes For Wife

तुम मेरी प्रार्थना का जवाब हो,
मेरी पूरी हुई इच्छा हो और मेरा साकार हुआ सपना हो।
Happy Birthday My Love
तुमने मेरी ज़िन्दगी को खूबसूरत रंगों से रंगा है और मेरे जीवन को एक मायने दिया है।
Happy Birthday My Wife

Happy Birthday Wishes For Love

- मुझे तुमसे प्यार है और यही हर चीज़ की शुरुआत और अंत है।
- मेरे लिए तो खास हर दिन तुम्हारा है,
तुम पर अपना सब समर्पित करता हूं।
Happy Birthday My Love

Happy Birthday Wife Wishes

खुश रहो तुम हमेशा जिंदगी में,
बस यही हर वक्त फरियाद करता हूं।
Happy Birthday My Love

Happy Birthday Wishes For Wife

न दौलत की हसरत,न शोहरत का प्यासा
हर जन्म में तूम मेरी रहो, बस यही है उस खुदा से आशा।
मैं तुम्हारा, मेरा हर दिन तुम्हारा।
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा।
Happy Birthday My Love

Happy Birthday Wishes For Wife In Hindi

न हम अलग होंगे, न अलग होगा प्यार हमारा,
उपहार में खुद को तुम्हें सौंपता हूं
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा।
Happy Birthday My Wife
चांद तारों की बारात हो,
खुशियों की सौगात हो,
आपके इस जन्मदिन पर,
जहां की खुशियां आपके साथ हो।
Happy Birthday My Wife

Happy Birthday Wishes For Love In Hindi

वैसे तो जिंदगी का हर दिन जीते है तेरे साथ पर,
जन्मदिन तेरा न गुजरे बिन तेरे यही दुआ हर साल करता हूं।
Happy Birthday My Love
हंसते-हंसते ये जिंदगी तेरे नाम कर दूं,
राह के रोड़े चुनूं और खुशियां झोली में तमाम भर दूं, अहमियत है इतनी तेरी की चांद-तारे भी फीके लगे,
इस जन्मदिन तू कहे तो मुकम्मल इश्क के खातिर,
एक जमी और आसमां कर दूं।
Happy Birthday My Love

Happy Birthday Wife Wishes

तेरे होने से जिंदगी मेरी शायराना है,
हर पल गाता यही दिल तराना है।
Happy Birthday My Love
आज तुम्हारा हैप्पी बर्थडे,
गिफ्ट तुम्हें क्या लाकर दूं,
सोच रहा हूं आज फिर दिल ही दे दूं।
हैप्पी बर्थडे डियर।

Happy Birthday Wishes for Wife In hindi

चांद में दाग है, सूरज में आग है,
मेरे साथ तुम हो, ये मेरा भाग्य है।
जन्मदिन मुबारक हो डियर
Happy Birthday My Wife

Happy Birthday Wishes

आज मुबारक, कल मुबारक,
तुम्हें जिंदगी का हर पल मुबारक,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
तुम्हें इसका एक-एक पल मुबारक।
Happy Birthday My Love
इन प्यार भरे विशेज, कोट्स और इमेजेस के जरिए आप अपनी दिलरुबा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited