Eid Mehndi Designs 2024: चांद रात पर हाथों में रचाएं ईद मुबारक की खास मेहंदी, देखें लेटेस्ट, आसान, नई मेहंदी डिजाइन फोटो
Eid Mehndi designs 2024 (मेहंदी डिजाइन फोटो ईद 2024): हर साल रमजान के महीने के आखिरी पर चांद का दीदार कर ईद अल फितर मनाई जाती है। और मौका त्योहार का हो और साज श्रृंगार के साथ हाथों में मेहंदी न रचाई जाए ऐसा कैसे हो सकता है। लेडीज ईद के लिए लेटेस्ट, सिंपल, ईजी ईद 2024 मेहंदी डिजाइन फोटो, आसान, नई।

Eid special mehndi designs 2024
मेहंदी डिजाइन ईद 2024, Latest Eid Mehndi design simple, photo download
ईद के मौके पर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लुक वाली मेहंदी का डिजाइन बनाना है, तो ये दोनों ही फोटोज देखकर मेहंदी बनाई जा सकती है। अगर आपको मेंहदी खूब पसंद है, तो अरेबिक में भरवां चैक्स डिजाइन की ये मेहंदी बहुत ही प्यारा लुक देंगी।
ईद मुबारक मेहंदी का बेहतरीन डिजाइन खोज रहे हैं, तो ये मांडला पैटर्न में एलिगेंट चैक्स के डिजाइन वाली मेहंदी बहुत बढ़िया लगेगी। यंग गर्ल्स के नाजुक से हाथों पर ये सिंपल और सुंदर लुक वाली मेहंदी गजब ही कर देगी। आप केवल मांडला भी बना सकती हैं, वो भी बहुत अच्छा लगेगा।
बिगिनर्स कोई बहुत ही सिंपल और छोटी सी मेहंदी का डिजाइन ईद 2024 के लिए खोज रहे हैं, तो फिर तो ये वाली महेंदी का डिजाइन परफेक्ट रहेगा। प्यारे प्यारे दिल के आकार की बूटियों के साथ टिप्स पर क्लासिक फ्लोरल वर्क काफी सुंदर लगेगा।
ब्रेसलेट स्टाइल की ऐसी मेहंदी भी गर्ल्स के हाथों में खूब जचेगी। ईद के जोड़े के साथ कोई एलिगेंट लुक की मेहंदी का डिजाइन फ्लॉन्ट करना है तो फिर ये चांद और बेल जैसी डिजाइन कमाल की है।
बैक हैंड पर मॉडर्न स्टाइल की मेहंदी रचानी है, तो टिप्स पर ऐसी झालर तो फूल पत्तियों के डिजाइन के साथ वाली मेहंदी खूबसूरत लगेगी। बेशक ही आपको ईद के मौके पर इन डिजाइन्स में से अपनी सबसे पसंदीदा मेहंदी का डिजाइन अभी से चुन लेना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

Happy Fathers Day Wishes to My Husband: पति को हैपी फादर्स डे विश कैसे करें, फादर्स डे पर पार्टनर से क्या कहना चाहिए

Happy Fathers Day Wishes in Sanskrit: पितृ दिवस पर पिता को भेजें ये श्लोक और कोट्स, पापा को संस्कृत में दें फादर्स डे की शुभकामना

पितृ दिवस 2025 की शुभकामनाएं: आज फादर्स डे पर जीत लें पिता का दिल, इन भावुक शुभकामना, शायरी, कोट्स, संदेश और तस्वीरों से पापा को करें विश

Father's Day Card Designs 2025: फादर्स डे पर पापा के लिए अपने हाथों से बनाएं ये खूबसूरत ग्रीटिंग कार्ड्स, देखें Card Ideas For Dad

Father's Day 2025 Cake Designs: फादर्स डे पर अपने पापा के लिए खरीदें ऐसे सुंदर-सुंदर केक, देखें पितृ दिवस स्पेशल केक के नए डिजाइन्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited