Independence Day 2021: आजाद था, आजाद हूं, आजाद रहूंगा... देशभक्ति से भर देंगे ये Facebook, Whats app Status

Independence Day 2021 Facebook and Whatsapp Status: आज 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर आप ये स्टेट्स लगाकर अपनी देशभक्ति दिखा सकते हैं।

Independence Day 2021 Facebook Whatsapp Status
Independence Day 2021 Facebook Whatsapp Status 
मुख्य बातें
  • देश भर में आज आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मनाया जा रहा है।
  • सोशल मीडिया पर लोग स्टेट्स लगाकर देशभक्ति दिखा सकते हैं।
  • आजादी की लड़ाई में देश के लाखों लोगों ने जेल की यातनाएं सही।

Independence Day 2021 Facebook and Whatsapp Status: देशभर मेंआज स्वतंत्रता दिवस (75 Independence Day) धूमधाम से मनाया जा रहा है। 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फेसबुक, वॉट्सऐप पर स्टेट्स के जरिए लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। आप भी सोशल मीडिया पर इस तरह से स्टेट्स लगाकर बधाई दे सकते हैं। 

  1.  आओ मिलकर करें सलाम उन्हें
    जिनकी जिंदगी में ये मुकाम आया है,
    किस कदर खुशनसीब हैं वो लोग,
    जिनका लहू भारत के काम आया है
  2.  देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम,
    कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम।
  3.  भारत की फिजाओं को सदा याद रहूंगा,
    आजाद था, आजाद हूं, आजाद रहूंगा...
  4.  ना सर झुका है कभी, और ना झुकायेंगे कभी
    जो अपने दम पर जिए, सच में जिंदगी है वही...
  5.  लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
    उछल रहा है जमाने में नाम-ए-आज़ादी
    फिराक गोरखपुरी
  6.  लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा
    मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा,
    मैं रहूं या न रहूं पर ये वादा है मेरा तुमसे कि
    मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा
    भगत सिंह
  7. दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त 
    मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफ़ा आएगी 
    लाल चन्द फलक
  8. दिलों में हुब्ब-ए-वतन है अगर तो एक रहो, 
    निखारना ये चमन है अगर तो एक रहो। 
    जाफर मलीहाबादी
  9. हम ख़ून की किस्तें तो कई दे चुके लेकिन 
    ऐ खाक-ए-वतन कर्ज अदा क्यों नहीं होता 
    वाली आसी
  10. सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
    देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है
    बिस्मिल अजीमाबादी

आजादी की लड़ाई में देश के लाखों लोगों ने जेल की यातनाएं सही। वहीं, कई वीरों ने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया था। Times Now Navbharat की तरफ से 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। 

अगली खबर