कोलकाता। पूरा देश नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125 जन्म जयंती मना रहा है और कोलकाता सरगर्मी का केंद्र बना हुआ है। कोलकाता में टीएमसी ने देशनायक दिवस के तौर पर सड़कों पर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया तो दूसरी तरफ बीजेपी पराक्रम दिवस के तौर पर मना रही है। पीएम नरेंद्र मोदी इस खास मौके पर कोलकाता में हैं और नेताजी भवन गए उसके बाद नेशनल लाइब्रेरी का दौरा किया।
इस मौके पर कैलाश विजयवर्गीय ने उनकी आगवानी की। पीएम नरेंद्र मोदी ने नेताजी भवन के सभी हिस्सों को देखा और जानकारी ली। नेता जी भवन और नेशनल लाइब्रेरी के बाद पीएम मोदी इस समय विक्टोरिया मेमोरियल में हैं , खास बात यह है कि उनके साथ सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद हैं।
पीएम मोदी के भाषण के कुछ खास अंश
लेटर्स ऑफ नेताजी का पीएम मोदी ने लोकार्पण किया।
विक्टोरिया मेमोरियल में रंगारंग कार्यक्रम
नेता जी की जयंती पर पर विक्टोरिया मेमोरियल में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति हो रही है। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ सीएम ममता बनर्जी मौजूद हैं। कार्यक्रम में नेता जी के लिखे गीतों को एक बार फिर आवाज मिली। इसके साथ ही बंगाल की सांस्कृतिक विरासत को भी पेश किया गया।
नेताजी भवन का पीएम मोदी ने लिया जायजा
इस समय पीएम मोदी नेताजी भवन में ही मौजूद हैं। बता दें कि यह भवन भवानीपुर विधानसभा के अंतर्गत आता है और इसे सियासी नजरिए से भी देखा जा रहा है। बता दें कि पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले सीएम ममता बनर्जी ने करीब 8 किमी की पदयात्रा की और कई बड़ी मांगे की। उन्होंने कहा कि नेताजी को सिर्फ शब्दों के जरिए याद नहीं करना चाहिए। उसके लिए ठोस एक्शन प्लान होना चाहिए।
कोलकाता नेशनल लाइब्रेरी पहुंचे पीएम
नेताजी भवन का जायजा लेने के बाद पीएम कोलकाता नेशनल लाइब्रेरी पहुंचे और सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी। नेशनल लाइब्रेरी को बड़ी ही नजदीकी से पीएम ने देखा और उन लम्हों को याद किया जिसकी वजह से देश की आजादी की लड़ाई में नेताजी ने ना सिर्फ अपने पराक्रम से योगदान किया था, बल्कि साहित्य के जरिए लोगों में भी जोश भरा।
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.