नई दिल्ली। कांग्रेस के कद्दावर नेता राहुल गांधी कभी यूपी की अमेठी संसदीय क्षेत्र से सांसद हुआ करते थे। लेकिन 2019 के चुनाव में उन्हें स्मृति ईरानी के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। यह बात अलग है कि वो संसद पहुंचने में कामयाब रहे। राहुल गांधी ने अमेठी के साथ साथ केरल के वायनाड से किस्मत आजमाई और वहां से कामयाब रहे। इस समय राहुल गांधी केरल में है, केरल में चुनाव भी है लिहाजा उन्होंने केरल की तारीफ करते करते बताया कि उत्तर भारत और दक्षिण भारत की राजनीति में क्या फर्क है। एक तरह से उन्होंने अपने बयान में बताया कि उत्तर भारत में स्वार्थनिहीत राजनीति होती है। राहुल गांधी के बयान पर उनकी विरोधी स्मृति ईरानी ने तो निशाना साधा ही उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी जमकर बोले। लेकिन इन सबके बीच अमेठी की जनता क्या कुछ कहती है उसे भी जानना जरूरी है।
अमेठी की नजर में राहुल गांधी
स्मृति ईरानी और योगी आदित्यनाथ ने साधा था निशाना
राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि वो एहसानफरामोश हैं और इसके साथ ही थोथा चना बाजे घना के मुहावरे से नवाजा। इसके साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस हमेशा क्षेत्रवाद की राजनीति करती रही है और उस मानसिकता से कांग्रेस और गांधी परिवार कभी बाहर नहीं निकल सकी
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.