नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं।कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सलाह पर मेदांता अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में कुछ लक्षण आए थे जिसके बाद टेस्ट कराया।
'जो लोग संपर्क में आए, अपनी जांच कराएं'
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं वो अपनी जांच कराएं और खुद को क्वारंटीन करें। उन्होंने यह भी कहा कि किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। वो सभी से यह भी अपील करते हैं कि लक्षण दिखने पर ना घबराएं और अस्पताल में जांत कराएं। बचाव ही इसका इलाज है।
गृहमंत्री के कोरोना पॉजिटिव खबर आने के बाद अब दिग्गजों की तरफ से शीघ्र स्वस्थ होने के संदेश भी आने शुरू हो चुके हैं।
कोरोना की रिपोर्ट आने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी और कहा कि उनकी तबीयत ठीक है। इसके साथ ही यह भी अपील किया कि जो लोग भी उनके संपर्क में रहे हैं वो ऐहतियात के तौर पर अपना टेस्ट जरूर कराएं।
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.