हाल-ए-यूपीः भरी क्लास में मुस्लिम स्टूडेंट को बाकी बच्चों से मैम ने लगवाए तमाचे, राहुल बोले- ये BJP का फैलाया केरोसिन जो...

Muzaffarnagar Muslim Student Viral Video: खतौली सर्कल अधिकारी डॉ रविशंकर की ओर से जानकारी दी गई कि स्कूल एक बड़े हॉल में चलाया जा रहा था। आरोपी शिक्षिका उसकी मालिक भी है। हम बच्चे के पिता को शिकायत दर्ज करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके बाद हम एफआईआर दर्ज करा सकेंगे। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

up police

अल्पसंख्यक छात्र को थप्पड़ मारने के लिए कहने वाली शिक्षिका का वीडियो वायरल

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Muzaffarnagar Muslim Student Viral Video: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक स्कूल टीचर ने भरी क्लास में मुस्लिम स्टूडेंट को बाकी बच्चों से कथित तौर पर बारी-बारी से तमाचे लगवाए। तृपा त्यागी नाम की मैडम की इस हरकत से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जो कि शुक्रवार (25 अगस्त, 2023) को खूब वायरल हुआ। घटना के दौरान वह पीड़ित छात्र के लिए "मौंडन बच्चे" शब्द इस्तेमाल करते भी सुनी गईं।

दिल्लीः मिड डे मील के बाद सोया जूस पीने से सरकारी स्कूल के 70 स्टूडेंट्स बीमार, होने लगा पेट दर्द और उल्टी

वायरल क्लिप में मुस्लिम बच्चा मैम के पास खड़ा था, जबकि बारी-बारी से क्लास के अन्य बच्चे आकर उसे चांटे मार रहे थे। हैरत की बात है यह सब मैडम के निर्देशानुसार हो रहा था। मैडम इस दौरान कहते नजर आईं, “मैंने तो डिक्लेयर कर दिया है, जितने भी मौंडन (मुसलमान) बच्चे हैं, इन्हें वहां चले जाओ।” इस बीच, जब एक बच्चा मुस्लिम स्टूडेंट को पीटने के बाद बैठ गया, तब मैम ने उससे कहा- क्या तुम मार रहे हो? जोर से मारो न...।

यही नहीं, त्यागी इसके बाद कहती दिखीं कि चलो और किसका नंबर है? आगे जो बच्चा उठा, उससे उन्होंने कहा, "अबकी बार कमर पर मारो...चलो, मुंह पर न मारो...अब मुंह लाल हो रहा है। कमर पर मारो।" निर्देश मिलते ही वह बच्चा मुस्लिम स्टूडेंट की कमर पर अपने हाथ से मारने लगा। वीडियो संज्ञान में आने के बाद अधिकारियों ने बताया कि घटना गुरुवार (24 अगस्त, 2023) को मंसूरपुर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले खुब्बापुर गांव में हुई।

मुजफ्फरनगर के एसपी (सिटी) ने इस बारे में बताया, “मंसूरपुर पुलिस स्टेशन को एक वीडियो मिला, जिसमें एक महिला शिक्षक कक्षा के छात्रों को मल्टीप्लिकेशन टेबल (गणित में) न सीखने पर एक बच्चे को पीटने का आदेश दे रही थी। वीडियो में आपत्तिजनक टिप्पणियां भी थीं। हमने जांच की तो पता चला कि महिला वीडियो में 'घोषणा' कर रही थीं कि मौंडन (मुस्लिम) छात्र तब खराब हो जाते हैं जब उनकी मां उनकी पढ़ाई पर ध्यान नहीं देतीं। बेसिक शिक्षा अधिकारी को मामले की जानकारी दे दी गई है और आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।”

वहीं, पीड़ित के पिता ने मीडिया को बताया वह बच्चे को स्कूल नहीं भेजेंगे। न ही वह शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करने की योजना बना रहे हैं। जो फीस जमा की है, वे मुझे वापस कर देंगे। समझौता हुआ कि कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई जाएगी। शिक्षक ने बच्चों के बीच दुश्मनी पैदा कर दी है।

उधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से पार्टी सांसद राहुल गांधी ने माइक्रो ब्लॉगिंग मंच "एक्स" पर शुक्रवार रात पोस्ट में इस बाबत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को घेरा। उन्होंने लिखा, "मासूम बच्चों के मन में भेदभाव का ज़हर घोलना, स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफ़रत का बाज़ार बनाना - एक शिक्षक देश के लिए इससे बुरा कुछ नहीं कर सकता। ये भाजपा का फैलाया वही केरोसिन है जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है। बच्चे भारत का भविष्य हैं - उनको नफ़रत नहीं, हम सबको मिल कर मोहब्बत सिखानी है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited