कौन हैं TMC विधायक डॉ सुदीप्तो रॉय? आरजी कर घोटाले के सिलसिले में जिनके घर पर CBI ने मारा छापा
CBI Raid: कोलकाता के सरकारी आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं मामले में सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस विधायक डॉ. सुदीप्तो रॉय के आवास पर छापेमारी की। यह छापेमारी ऐसे वक्त पर हुई जब ईडी अधिकारियों की तीन टीमें इसी सिलसिले में शहर और उसके बाहरी इलाकों में तीन अलग-अलग स्थानों पर छापे मार रहे हैं।
सुदीप्तो रॉय। (फोटो साभार- https://x.com/drsudiptoroymla)
मुख्य बातें
- सुदीप्तो रॉय के आवास पर अब CBI की छापेमारी।
- ED ने भी तीन ठिकानों पर मारा छापा।
- बंगाल चिकित्सा परिषद के पूर्व अध्यक्ष हैं सुदीप्तो रॉय।
CBI Raid: कोलकाता के सरकारी आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम गुरुवार को हुगली जिले के सेरामपुर विधानसभा क्षेत्र से चार बार के तृणमूल कांग्रेस विधायक डॉ. सुदीप्तो रॉय के घर पर पहुंची।
उत्तर कोलकाता के सिंथी क्रॉसिंग स्थित उनके आवास के अलावा सीबीआई अधिकारी पास ही में स्थित उनके निजी नर्सिंग होम में भी छापेमारी और तलाशी अभियान चला रहे हैं।
कौन हैं डॉ सुदीप्तो रॉय?
चार बार पार्टी विधायक रहे रॉय आर.जी. कर अस्पताल की रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष जैसे अन्य महत्वपूर्ण पदों पर हैं और पश्चिम बंगाल चिकित्सा भर्ती बोर्ड के सदस्य हैं। वह पश्चिम बंगाल चिकित्सा परिषद के पूर्व अध्यक्ष भी हैं।
यह भी पढ़ें: आरजी कर अस्पताल वित्तीय घोटाले में ईडी का एक्शन तेज, कोलकाता में कई जगहों पर की छापेमारी
CBI ने की छापेमारी
सीबीआई अधिकारियों की टीम दोपहर करीब 1.15 बजे विधायक के घर और कार्यालय पहुंची तथा छापेमारी और तलाशी अभियान शुरू किया। टीम के कुछ सदस्य रॉय से आर.जी. कर अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं के सिलसिले में पूछताछ भी कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि रॉय का बयान भी दर्ज किया जाएगा।
रॉय के आवास पर सीबीआई की छापेमारी ऐसे समय में हुई है, जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों की तीन टीमें इसी सिलसिले में शहर और उसके बाहरी इलाकों में तीन अलग-अलग स्थानों पर छापे मार रहे हैं। इनमें आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का पैतृक आवास भी शामिल है।
क्या कहते हैं नियम?
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आर.जी. कर से बायोमेडिकल कचरे की तस्करी वित्तीय घोटाले का एक बड़ा हिस्सा थी। नियमों के अनुसार, किसी भी अस्पताल के बायोमेडिकल कचरे का निपटान एक खास प्रक्रिया के तहत किया जाना चाहिए, ताकि उसके दोबारा इस्तेमाल की आशंका खत्म हो जाए, लेकिन आर.जी. कर के मामले में दोबारा इस्तेमाल की संभावना वाले जैविक कचरे जैसे सलाइन की बोतलें, इंजेक्शन की सिरिंज और सुई आदि का बड़ा हिस्सा निपटान की बजाय बाजार में बेच दिया गया।
यह भी पढ़ें: सीबीआई ने संजय रॉय, चार जूनियर डॉक्टरों से की पूछताछ...विरोध रैली में सरकार पर गरजे मिथुन
प्रत्येक अस्पताल को एक निश्चित अवधि में अपने अधिकारियों द्वारा निपटाए जाने वाले बायोमेडिकल कचरे की मात्रा का रिकॉर्ड भी रखना होता है। अक्सर देखा गया है कि आर.जी. कर के मामले में एक निश्चित अवधि में निपटाए गए बायोमेडिकल कचरे की मात्रा, उसी अवधि में समान आकार के अन्य सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों द्वारा बताई गई मात्रा से काफी कम थी।
(इनपुट: आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अनुराग गुप्ता author
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
महादेव सट्टेबाजी मामला: जेल में बंद कारोबारी को मिली जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को पलटा
इस राज्य को मिलने जा रहे हैं 21 नेशनल हाईवे, होंगे एक से बढ़कर एक फायदे
'राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में अब नशे का सामान भी', ड्रग सिंडिकेट मामले में BJP का कांग्रेस पर तीखा हमला
Schools Bomb Threat: दिल्ली के बाद अब इन 8 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप; जानें क्या है पूरा मामला
रानीखेत एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों का बदलेगा रूप, कई किलोमीटर प्रति घंटा बढ़ जाएगी रफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited