VIDEO: सूरत के आर्किटेक्ट ने 7200 डायमंड से बनाई PM Modi की तस्वीर, 73वें जन्मदिन पर करना चाहते हैं गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 73 साल के हो जाएंगे। बीजेपी के कार्यकर्ता अपने सबसे बड़े और लोकप्रिय नेता का जन्मदिन भव्य तरीके से मनाने की तैयारी कर रहे हैं।

PM Modi Diamond Picture: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 17 सितंबर को अपना 73वां जन्मदिन मनाएंगे। पीएम मोदी के जन्मदिन को विशेष रूप से मनाने का सिलसिला शुरू हो गया है। गुजरात की हीरा नगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक प्रशंसक और पेशे से आर्किटेक्ट ने 7200 डायमंड से एक पोट्रेट तैयार किया है। वे पीएम मोदी को उनके 73 वें जन्मदिन पर उन्हें गिफ्ट करना चाहते हैं। पीएम मोदी के इस अनूठे पोट्रेट को तैयार करने में सूरत के आर्किटेक्ट को करीब चार महीने का समय लगा है।

17 सितंबर को है जन्मदिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 73 साल के हो जाएंगे। बीजेपी के कार्यकर्ता अपने सबसे बड़े और लोकप्रिय नेता का जन्मदिन भव्य तरीके से मनाने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन गुजरात में सूरत के रहने वाले पीएम मोदी के प्रशंसक विपुल जेपीवाला चर्चा में हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के एक समर्थक और एक आर्किटेक्ट इंजीनियर होने के चलते अपने अंदाज में पीएम मोदी का अनूठा पोट्रेट तैयार किया है। विपुल पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर यह पोट्रेट भेंट करना चाहते हैं।

कैसे आया आइडिया?

प्रधानमंत्री मोदी डायमंड की तस्वीर बनाने के बारे में विपुल जेपी वाला कहते हैं कि यह विचार उन्हें तब आया जब प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी को हीरे से जड़ा एक क्राफ्ट दिया था। विपुल के अनुसार पीएम मोदी के इस अनूठे पोट्रेट में चार तरह के हीरों का इस्तेमाल किया गया है, हालांकि विपुल ने यह नहीं बताया कि इस तस्वीर को बनाने में कितनी लागत आई है, लेकिन चर्चा है कि यह लागत करोड़ों में होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Siddharth Pandya author

Siddharth has covered a wide range of topics in his 15-year career as a journalist, from political issues to social matters. He has reported on politi...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited