दरभंगा में PM मोदी का पैर छूने के लिए झुके CM नीतीश, प्रधानमंत्री ने रोका, वायरल हुआ Video
Nitish Kumar tries to touch PM's feet : इस साल पीएम मोदी का पैर छूने की नीतीश कुमार की यह तीसरी कोशिश है। पैर छूने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। बता दें कि नीतीश कुमार उम्र में पीएम मोदी से एक साल छोटे हैं। पीएम मोदी की उम्र 74 साल और नीतीश की 73 वर्ष है।
पीएम मोदी का पैर छूते बिहार के सीएम नीतीश कुमार।
Nitish Kumar : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैर छूने की कोशिश की। वह पैर छूने के लिए झुके ही थे कि प्रधानमंत्री ने उनका हाथ पकड़ लिया और उनका हाथ पकड़कर मंच पर अपने बगल में बिठाया। इस साल पीएम मोदी का पैर छूने की इस साल उनकी यह तीसरी कोशिश है। पैर छूने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। बता दें कि नीतीश कुमार उम्र में पीएम मोदी से एक साल छोटे हैं। पीएम मोदी की उम्र 74 साल और नीतीश की 73 वर्ष है।
पहले भी पैर छूने की कोशिश कर चुके हैं नीतीश
पीएम मोदी के पैर छूने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले बीते जून में संसद के सेंट्रल हॉल में नीतीश ने पीएम के पैर छूने की कोशिश की। गत अप्रैल में लोकसभा में चुनाव प्रचार के दौरान नवादा की रैली में भी बिहार के सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूने की कोशिश की।
दरभंगा में एम्स की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री ने दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी और राज्य में 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में बहुत विकास हो रहा है और राजग सरकार जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बिहार में बाढ़ रोकने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार 11,000 करोड़ रुपये की परियोजना चला रही है। मोदी ने आरोप लगाया कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पहले की सरकारों को कभी स्वास्थ्य ढांचे की फिक्र नहीं हुई और उन्होंने जनता से झूठे वादे किए थे, लेकिन नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद राज्य के हालात में सुधार हुआ।
नीतीश ने 'जंगल राज' को समाप्त किया-पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में सुशासन लाए और उन्होंने ‘जंगल राज’समाप्त किया। मोदी ने कहा, ‘हमने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों के लिए देश में डेढ़ लाख से अधिक ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ खोले।’उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार ने देशभर में मेडिकल की एक लाख सीट जोड़ी हैं; 75,000 सीट और जोड़ी जाएंगी।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
गले में तख्ती लटकाकर स्वर्ण मंदिर में निभाएंगे सुखबीर बादल सेवा, बर्तन-जूते भी करेंगे साफ
'एक पुजारी की सुरक्षा नहीं कर सकते तो काहे की मजबूत सरकार', बांग्लादेश में चिन्मय दास की गिफ्तारी पर बोले अखिलेश
चिन्मय दास मामले को लेकर त्रिपुरा में आक्रोश, होटलों-रेस्टोरेंट का फैसला, बांग्लादेशियों को नहीं परोसेंगे खाना
श्रीनगर में मुठभेड़, हरवान में सेना ने आतंकियों को घेरा; एक आतंकी ढेर
महाराष्ट्र सीएम पर फैसले में देरी एकनाथ शिंदे की वजह से नहीं, शिवसेना ने दी सफाई...आज लग सकती है फडणवीस के नाम पर मुहर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited