Jammu Kashmir Snowfall: खराब मौसम और भारी बर्फबारी के चलते श्रीनगर एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द, ट्रेनें भी प्रभावित
Jammu kashmir Snowfall: जम्मू कश्मीर में भारी बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के चलते जम्मू कश्मीर में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जानकारी के अनुसार, खराब मौसम की वजह से श्रीनगर एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपडेट के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें।
श्रीनगर एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द
Srinagar Airport: खराब मौसम के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट पर चलने वाली सभी उड़ानें आज रद्द कर दी गई हैं। भारी बर्फबारी और खराब दृश्यता ने उड़ान संचालन को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। श्रीनगर एयरपोर्ट ने एक एक्स पोस्ट के ज़रिए इसकी घोषणा की। श्रीनगर एयरपोर्ट ने जानकारी देते हुए कहा है कि खराब मौसम की वजह से श्रीनगर एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें। हमें असुविधा के लिए खेद है और हम आपकी समझदारी की सराहना करते हैं। श्रीनगर एयरपोर्ट ने कहा कि खराब मौसम के कारण उड़ान संचालन निलंबित कर दिया गया है, एयरलाइंस प्रभावित यात्रियों को अगली उपलब्ध उड़ानों में समायोजित करेगी।
बता दें, इससे पहले इंडिगो एयरलाइंस ने एक्स पर घोषणा की कि श्रीनगर में खराब मौसम के कारण उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इंडिगो एयरलाइंस ने आगे लिखा कि बर्फबारी के चलते रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। वहीं, पटरियों पर बर्फ जमा होने और जारी बर्फबारी के कारण बनिहाल-बारामुल्ला रेल सेवा शनिवार को दोपहर 1 बजे तक निलंबित कर दिया गया है। बर्फबारी के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात ठप हो गया है। बनिहाल और बारामुल्ला के बीच रेल सेवाएं भी रोक दी गई हैं। बर्फ हटाने वाली मशीन के साथ एक डब्ल्यूडीएम इंजन तेजी से पटरियों को साफ करने का काम कर रहा है।
बनिहाल-बारामुल्ला रेल सेवा भी हुई प्रभावित
बता दें, भारी बर्फबारी ने जम्मू कश्मीर को पूरे देश के काट दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड बंद कर दिए गए हैं। बनिहाल-बारामुल्ला रेल सेवा रोक दी गई है। कश्मीर विश्वविद्यालय ने शनिवार की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। बता दें कि श्रीनगर और कश्मीर के मैदानी इलाकों में शुक्रवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जिससे घाटी में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। वहीं, इस बर्फबारी से कश्मीर घूमने आए पर्यटकों के चेहरे खिल गए। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि बर्फबारी के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है, जिससे करीब 2000 वाहन फंस गए हैं। हालांकि, अधिकारियों ने यह भी बताया कि बर्फ हटाने के बाद भारी वाहनों को जाने की अनुमति दे दी गई है। वहीं, फंसे हुए अन्य वाहनों को निकालने के प्रयास जारी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन को महाकुंभ में गुरु ने नया हिंदू नाम कमला दिया, जमकर की तारीफ
Maha Kumbh 2025: दिल्ली-प्रयागराज के बीच डेली फ्लाइट का संचालन करेगी Air India
मकर संक्रांति पर 3.50 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी, अखाड़ों ने किया अमृत स्नान, सीएम योगी ने दिया ये संदेश
Harsha Richhariya Interview: महाकुंभ की वायरल 'हर्षा रिछारिया' टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत में बोली 'मैं कोई साध्वी नहीं...'
Mahakumbh 2025: महाकुंभ की चकाचौंध से इस्लामिक देश भी प्रभावित, खूब कर रहे सर्च, टॉप पर पाकिस्तान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited