G 20 Summit: विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में न हो कोई चूक, एयरपोर्ट से लेकर होटल तक तैनात रहेंगे स्निफर डॉग्स
G 20 Summit Security: के9 टीम में हैदराबाद के केनेई से मिले 34 स्निफर डॉग्स भी शामिल हैं। इन्हें खासकर जी-20 समिट को ध्यान में रखकर ट्रेंड किया गया है। चंडीगढ़ के भानू स्थित आईटीबीपी कैंप में इनका प्रशिक्षण हुआ है और अब ये दिल्ली में अपनी सेवा देने के लिए तैयार हैं।

हर संदिग्ध वस्तु पर रखेंगे नजर।
G 20 Summit Security: जी-20 सम्मेलन के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार हो गई है। विदेशी मेहमानों के रहने-ठहरने से लेकर उनकी सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाया जा रहा है। खासकर मेहमानों की सुरक्षा में किसी भी तरह की खामी नहीं रहे इसके लिए इंतजामों का रिहर्सल किया जा रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर अतिथियों के रुकने की जगहों-होटलों पर के9 स्क्वॉड के 69 स्निफर डॉग्स टीमें तैनात रहेंगी। डॉग स्निफर स्क्वॉड के दो लोग ऐसे हर एक संवेदनशील जगह पर तैनात रहेंगे और हर एक स्थान की बारीकी से जांच करेंगे।
के9 टीम के स्निफर डॉग्स
रिपोर्टों के मुताबिक के9 टीम में हैदराबाद के केनेई से मिले 34 स्निफर डॉग्स भी शामिल हैं। इन्हें खासकर जी-20 समिट को ध्यान में रखकर ट्रेंड किया गया है। चंडीगढ़ के भानू स्थित आईटीबीपी कैंप में इनका प्रशिक्षण हुआ है और अब ये दिल्ली में अपनी सेवा देने के लिए तैयार हैं। इनके अलावा 13 प्रशिक्षित डॉग्स भारतीय सेना के रिमाउंट एंड वेटेनियरी कोर से मिले हैं।
विस्फोटकों की पहचान करने में माहिर
ये कुत्ते अलग-अलग नस्ल जैसे कि बेल्जियन मालीनोइस, गोल्डेन रेट्रीवर्स, लेब्राडोर्स एवं अल्साशियंस के हैं। आईटीबीपी कैंप में छह महीने तक इनका कड़ा प्रशिक्षण हुआ है। इनमें से कुछ मॉक ड्रिल में हिस्सा ले रहे हैं। ये कुत्ते विस्फोटकों की पहचान करने में माहिर हैं। इनमें से कुछ को संदिग्ध सामग्रियों एवं व्यक्तियों को ट्रैक और कुछ को ड्रग्स का पता लगाने के लिए तैयार किया गया है। ये स्निफर डॉग्स एयरपोर्ट एवं होटलों पर 24 घंटे तैनात रहेंगे।
9-10 सितंबर को सम्मेलन
जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 9-10 सितंबर को प्रगति मैदान के अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में होगा। भारत ने पिछले साल 1 दिसंबर को जी20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी। G20 की स्थापना 1999 में एशियाई वित्तीय संकट के बाद वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों के लिए वैश्विक आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक मंच के रूप में की गई थी।
राजधानी को फूलों से सजाया गया
शिखर सम्मेलन से पहले राजधानी को करीब सात लाख सुंदर और रंग-बिरंगे फूलों वाले पौधों से सजाया गया है। सम्मेलन स्थलों और आंगतुकों के होटलों के आसपास सड़कों, गोल चक्करों पर विभिन्न किस्म के पुष्प वाले पौधे लगाये गये हैं। अधिकारियों के मुताबिक केंद्र सरकार की एजेंसियों और दिल्ली सरकार ने शहर को सुंदर और रंग-बिरंगा बनाने के लिए 6.75 लाख पौधे लगाये हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब 19 साल का अनुभव है। समाचार पत्र, न्यूज एजेंसी, टेल...और देखें

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को घेरा, रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी

आगरा में धर्मांतरण का गंदा खेल; 10 में से छह आरोपी कन्वर्टेड, LeT से भी कनेक्शन! कुछ यूं हुआ पर्दाफाश; गुप्त था ऑपरेशन

कैश कांड में जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग तय! 100 से ज्यादा सांसदों ने प्रस्ताव पर किए हस्ताक्षर

केंद्र सरकार संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार, पीछे नहीं हटेंगे, बोले किरेन रिजिजू

भीख मांगने वाले बच्चों का होगा DNA टेस्ट, पंजाब की AAP सरकार का बड़ा ऐलान; ऑपरेशन जीवनज्योत से मिलेगी नई जिंदगी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited