Farooq Abdullah: फारूक अब्दुल्ला ने NDA में शामिल होने के दिए संकेत, कहा-जम्मू-कश्मीर में लड़ेंगे अकेले

Farooq Abdullah may Join NDA: फारूक अब्दुल्ला ने इंडी एलायंस (INDIA bloc) को झटका दिया है उनका कहना है कि 'एनडीए में शामिल होने की संभावनाओं से इनकार नहीं कर सकता।'

Farooq Abdullah may Join NDA

फारूक अब्दुल्ला ने कहा- 'एनडीए में शामिल होने की संभावनाओं से इनकार नहीं कर सकता।'

Farooq Abdullah may Join NDA: विपक्षी इंडी ब्लॉक (INDIA bloc) को एक और झटका देते हुए, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि 'जहां तक सीट शेयरिंग के फॉर्मूले की बात हैं तो बता दूं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अकेले चुनाव लड़ेगी और इस बारे में कोई शक नहीं है' साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि वह भविष्य में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) में फिर से शामिल हो सकते हैं।

फारूख अब्दुल्ला ने श्रीनगर में कहा, 'मैं समझता हूं कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ होंगे, जहां तक सीट शेयरिंग के फॉर्मूले की बात हैं तो बता दूं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अकेले चुनाव लड़ेगी और इस बारे में कोई शक नहीं है।'

'इंडिया टुडे' के साथ एक विशेष साक्षात्कार में, फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अन्य राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन किए बिना अपनी योग्यता के आधार पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने एनडीए में लौटने की संभावना से इनकार नहीं किया।

अनुभवी जम्मू-कश्मीर नेता ने कहा कि INDIA alliance के घटकों के साथ सीट साझा करने की बातचीत विफल हो गई है, अब्दुल्ला ने कहा, 'जहां तक सीट बंटवारे का सवाल है, मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने बल पर चुनाव लड़ेगी। इसमें कोई दो राय नहीं है।'

गौर हो कि इंडिया ब्लॉक और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच दरारें पिछले महीने से ही दिखने लगी हैं, जनवरी में, पूर्व सीएम ने कहा था कि अगर सीट-बंटवारे का फॉर्मूला जल्द तय नहीं किया गया तो कुछ विपक्षी दल एक अलग गठबंधन बना सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited