Delhi-NCR में आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठिठुरन, IMD का अनुमान धूप खिली तो मिल सकती है राहत
Delhi NCR weather report : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। आईएमडी के मुताबिक 8.9 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सोमवार को इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई।
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री पर बना रहेगा।
सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री रहा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। आईएमडी के मुताबिक 8.9 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सोमवार को इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई। दिल्ली में शनिवार के न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस से भी कम तापमान सोमवार को रहा, जो कि उस दिन इस सर्दी का निचला स्तर था।
अधिकतम तापमान बढ़कर 27 डिग्री तक पहुंच सकता है
आईएमडी ने अनुमान जताया था कि सोमवार को आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान बढ़कर 27 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं न्यूनतम तामपान 9 डिग्री तक रह सकता है। धूप की वजह से दिन के समय अगले छह से सात दिन कुछ राहत रह सकती है। अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री के आसपास रहेगा। वहीं न्यूनतम तामपान 8 से 9 डिग्री पर बना रहेगा।
'बहुत खराब' श्रेणी में एक्यूआई
दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (310) दर्ज किया गया जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। उल्लेखनीय है कि 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है। वायु में सुबह साढ़े आठ बजे आद्रर्ता 86 प्रतिशत थी। राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने कहा कि आर्द्रता का स्तर 93 प्रतिशत से 36 प्रतिशत के बीच रहा।
आने वाले दिनों में बढ़ सकता है AQI
गत शनिवार को राजधानी का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 280 पर रहा। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कम आसार हैं। बता दें कि 201 से 300 के बीच एक्यूआई का स्तर 'खराब', 301 से 400 के बीच 'अत्यंत खराब' और 401 एवं 501 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है। आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम है। विभाग ने कहा कि 23 नवंबर 2020 के बाद इस महीने में अब तक का सबसे कम तापमान है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
पीएम मोदी और UAE के पूर्व प्रधानमंत्री के बीच हुई बैठक, भारत-मध्य-पूर्व-यूरोप कॉरिडोर पर की गई चर्चा; जानें क्या रहा खास
'एक देश, एक चुनाव' को अखिलेश यादव ने बताया 'अव्यावहारिक' और 'अलोकतांत्रिक', कर दिया ये बड़ा दावा
तमिलनाडु के अस्पताल में लगी भीषण आग, लिफ्ट में दम घुटने से छह की मौत
अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, अभियान के दूसरे दिन जुटाए 32 लोगों के दस्तावेज
महायुति गठबंधन के हिस्से के रूप में बीएमसी चुनाव लड़ेगी शिवसेना, शिंदे ने किया ऐलान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited