कांग्रेस की 'स्पेशल 39' में बनाया गया बैलेंसः 15 औरतों के साथ दिखा 'MD' फैक्टर, थरूर-पायलट भी लिस्ट में इन
Congress CWC Members List: कांग्रेस की इस नई कार्य समिति में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और दल से सांसद राहुल गांधी समेत कई और सीनियर नेता हैं।
पार्टी सांसद राहुल गांधी से बात करते हुए कांग्रेस के चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे। (फाइल)
Congress CWC Members List: साल 2024 के आम चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस (Congress) पार्टी ने अपनी कमर पूरी तरह से कस ली है। रविवार (20 अगस्त, 2023) को पार्टी ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया। हालांकि, मौजूदा कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने पदभार संभालने के लगभग 10 महीने बाद (पिछले साल 26 अक्टूबर को पदभार संभाला था) इस नई कार्य समिति यानी सीडब्ल्यूसी का गठन किया, जिसमें महिलाओं के साथ मुस्लिम और दलित (MD) सरीखे कुछ खास फैक्टर्स पर ध्यान दिया गया। यही वजह है कि खड़गे ने इस स्पेशल-39 टीम में जी-23 गुट के नेताओं से लेकर युवा और तीखा रवैया दिखा चुके चेहरों को भी जगह दी।
'G-23' के नेताओं को CWC में जगह, कांग्रेस चीफ ने जारी की लिस्ट
सदस्यों में कौन सबसे अहम?- शशि थरूर (खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं)
- सचिन पायलट (राजस्थान में सबसे खास युवा चेहरा और सीएम गहलोत के साथ खटपट सार्वजनिक हो चुकी है)
- अशोक चव्हाण (महाराष्ट्र से बड़ा नाम हैं)
- गौरव गोगोई - (हालिया मॉनसून सत्र में खासा चर्चा में रहे और यंग फेस के साथ असम के पूर्व सीएम के बेटे हैं)
- दीपक बाबरिया
लिस्ट पर डालिए एक नजरः
संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से इस बाबत जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि इस कमेटी में 39 सदस्य हैं, जिनमें 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 13 विशेष आमंत्रित सदस्य (चार पदेन सदस्यों समेत) हैं। कांग्रेस के चारों अग्रिम संगठनों-युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस और सेवा दल के प्रमुख सीडब्ल्यूसी में पदेन सदस्य होंगे।
कमेटी में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दल से सांसद राहुल गांधी, पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी, जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम, आनंद शर्मा, शशि थरूर और कुछ और वरिष्ठ नेता हैं, जबकि सीडब्ल्यूसी में कुल 15 महिलाएं भी हैं। इनमें- सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, कुमारी शैलजा, अंबिका सोनी, मीरा कुमार और दीपा दासमुंशी को बतौर सदस्य हैं। वहीं, प्रतिभा सिंह, मीनाक्षी नटराजन, फूलो देवी नेताम और रजनी पाटिल स्थायी आमंत्रित सदस्य रहेंगी।
यशोमती ठाकुर, सुप्रिया श्रीनेत, परिनीति शिंदे और अलका लांबा कार्य समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य और महिला कांग्रेस की प्रमुख नेटा डिसूजा बतौर पदेन सदस्य शामिल की गईं। यही नहीं, पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, वरिष्ठ नेता मीरा कुमार और कुमारी सैलजा कांग्रेस की नयी कार्य समिति में प्रमुख दलित चेहरे हैं। मुस्लिम समुदाय से तारिक अनवर, सलमान खुर्शीद, गुलाम अहमद मीर और सैयद नासिर हुसैन हैं।
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा और सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत बतौर विशेष आमंत्रित सदस्य हैं। साथ ही उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पार्टी के कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल, वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश, वीरप्पा मोइली, मनीष तिवारी, के. राजू और बीके हरि प्रसाद को सीडब्ल्यूसी में स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में जगह दी गई है।
ये फैक्टर भी जान लीजिए- CWC पार्टी की फैसले लेने वाली सबसे बड़ी कमेटी है
- स्पेशल-39 टीम साल 2024 की जंग पर फोकस करेगी
- पहले कांग्रेस की इस टीम में 24 सदस्य हुआ करते थे
- हालांकि, अब इनकी संख्या बढ़ा दी गई
- सीडब्ल्यूसी में इस बार कुल 15 मेंबर बढ़े हैं
- नए चेहरे जरूर हैं, पर कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया
- पार्टी ने कई फैक्टर्स पर बैलेंस बनाने की कोशिश की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
RG Kar Case: 'CBI ने नहीं किया अपना काम': आरोपी को जमानत मिलने से नाराज हत्या की शिकार हुई प्रशिक्षु डॉक्टर की मां ने कही ये बात
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर हैदराबाद पुलिस की सफाई, थियेटर के बाहर भगदड़ क्यों मचा बताई वजह
गुजरात में फर्जी ED टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री बोले - 'आप नेता अब्दुल सत्तार है सरगना'
चीन-पाक सावधान, आ रहा है समुद्र का नया सिकंदर; सर्वेक्षण में और बढ़ेगी इंडियन नेवी की क्षमता
बिहार के नए DGP बने विनय कुमार, राज्य सरकार ने जारी की नियुक्ति की अधिसूचना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited