देश

भाजपा ने विधानसभा उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान; देखें किसे कहां से मिला टिकट

Assembly Byelections: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विभिन्न राज्यों में होने वाले उपचुनावों के लिए बुधवार को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की और बडगाम तथा नागरोटा सीट से क्रमश: आगा सैयद मोहसिन और देवयानी राणा को मैदान में उतारा है। सूची के अनुसार, ओडिशा के नुआपाड़ा से जय ढोलकिया और तेलंगाना के जुबिली हिल्स से एल दीपक रेड्डी प्रत्याशी होंगे।

BJP

भाजपा ने विधानसभा उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान (फाइल फोटो)

Assembly Byelections: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विभिन्न राज्यों में होने वाले उपचुनावों के लिए बुधवार को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की और बडगाम तथा नागरोटा सीट से क्रमश: आगा सैयद मोहसिन और देवयानी राणा को मैदान में उतारा है। भाजपा ने झारखंड में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित घाटशिला सीट पर बाबूलाल सोरेन को प्रत्याशी बनाया है। चुनाव आयोग ने 13 अक्टूबर को देशभर की पांच विधानसभा के उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की थी जिसके मुताबिक, 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 14 नवंबर को चुनावी नतीजे सामने आएंगे।

कहां से कौन लड़ रहा चुनाव

पार्टी द्वारा जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार ओडिशा के नुआपाड़ा से जय ढोलकिया और तेलंगाना के जुबिली हिल्स से एल दीपक रेड्डी प्रत्याशी होंगे। जम्मू कश्मीर, ओडिशा, झारखंड, मिजोरम, पंजाब, तेलंगाना और राजस्थान के आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।

यह भी पढ़ें: JDU ने जारी की 57 उम्मीदवारों वाली पहली लिस्ट, अनंत सिंह को मोकामा से बनाया कैंडिडेट; देखें किसे कहां से मिला टिकट

नुआपड़ा से किसे दिया टिकट

भाजपा ने नुआपड़ा से जय ढोलकिया को अपना उम्मीदवार बनाया, जो बीजू जनता दल (BJP) के पूर्व विधायक राजेंद्र ढोलकिया के बेटे हैं और उन्होंने 11 अक्टूबर को ही भाजपा की सदस्यता ली है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, जय ढोलकिया भाजपा उम्मीदवार के रूप में गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। जय ढोलकिया के नामांकन दाखिल करते समय मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।

नुआपड़ा सीट पर हो रहा उपचुनाव चार बार विधायक रहे राजेंद्र ढोलकिया का आठ सितंबर को निधन हो जाने के कारण कराया जा रहा है। शुरुआत में उनके बेटे को बीजद का उम्मीदवार बताया जा रहा था। इस सीट पर 2024 के विधानसभा चुनावों में भाजपा उम्मीदवार अभिनंदन पांडा तीसरे स्थान पर रहे थे। पार्टी को इस बार जय ढोलकिया के पक्ष में सहानुभूति लहर की मदद से जीत मिलने की उम्मीद है। विपक्षी कांग्रेस ने घासीराम माझी को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो 19 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बीजद ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा अभी तक नहीं की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अनुराग गुप्ता
अनुराग गुप्ता Author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच... और देखें

End of Article